वेडिंग लुक में लगेंगी हुस्न परी, सिर्फ 6-7 ग्राम में तैयार कराएं बंगाली कान पासा

Published : Jul 29, 2025, 09:36 PM IST
Elegant Bengali gold Kan Pasha earrings for wedding look

सार

बंगाली कान पासा की कई खूबसूरत डिजाइन आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। आपको अगर इयररिंग में कुछ ट्रेडिशनल और स्टाइलिश पीस चाहिए तो आप इन डिजाइन को देख सकते हैं।

Trendy Kaan Pasha Design: झुमका, बाली और चांदबाली से कुछ अलग और हटके चाहिए, तो आज हम आपके लिए बंगाली कान पासा की कई बेहतरीन डिजाइन लेकर आए हैं। ऐसे में अगर आप दुल्हन बनने जा रही हैं और ट्रेडिशनल लुक में एक रॉयल टच चाहती हैं, तो बंगाली कान पासा से बेहतर कुछ नहीं। बंगाली ब्राइड्स का ये साइड-हैंगिंग ईयर ज्वेलरी स्टाइल अब पूरे देश में पॉपुलर हो गया है। अच्छी बात ये है कि आप इसे सिर्फ 6-7 ग्राम गोल्ड में कस्टमाइज करवा सकती हैं, वो भी बेहद ट्रैंडी डिजाइन में! नीचे जानें चार बेहद प्यारे और हल्के वजन वाले बंगाली कान पासा के डिजाइन, जो आपके वेडिंग लुक को बनाएंगे खूबसूरत।

कान पासा इयररिंग के ट्रेंडी डिजाइन ( Kaan Pasha Design)

पिंक स्टोन वाली राउंड पासा

गोल्ड बेस में सर्कुलर डिजाइन और उस पर चमकदार पिंक स्टोन्स इसे खूबसूरत लुक दे रहा है। ये डिजाइन सिंपल होने के बावजूद ब्राइडल लुक में शाही और अनोखा अहसास देगा। पिंक स्टोन के अलावा आप चाहें, तो मीनाकारी का काम करवा सकती हैं। इसे आप सिल्क या बनारसी साड़ी के साथ पहन सकती हैं। 

चौकोर शेप में बंगाली कान पासा

स्क्वायर फ्रेम में डिजाइन किया गया पासा उन दुल्हनों के लिए है, जो कुछ हटके डिजाइन चाहती हैं। वैसे तो ये प्लेन है, लेकिन इसमें छोटे-छोटे मोती और स्टोन का कॉम्बिनेशन भी करवा सकते हैं, जो लुक को वॉल्यूम देता है। अपने बजट के हिसाब से आप इसकी साइज को छोटा-बड़ा करवा सकती हैं। आप चाहें तो इसमें छोटी-छोटी झुलनी भी लगवा सकती हैं, जो काफी खूबसूरत लगेगा।

कैरी शेप बंगाली कान पासा

आम के आकार (कैरी शेप) में बना ये डिजाइन पारंपरिकता और मॉडर्न लुक का बेहतरीन मेल है। कैरी शेप में ये कान पासा की ये डिजाइन प्लेन है, लेकिन आप इसमें नग, मोती और मीनाकारी का काम भी करवा सकती हैं। ये कान पासा ज्वेलरी गोल्डन आउटफिट्स या रेड-वाइन कलर साड़ियों पर शानदार लगता है। 

नोट- कान पासा की ये डिजाइन आप 4 ग्राम से लेकर 15 ग्राम के वजन में बनवा सकती हैं। हल्के वजन में हैवी डिजाइन बनवा रही हैं, तो वह बहुत नाजुक होगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

No नेकलेस! दीपिका पादुकोण जैसे 6 बिग-साइज इयररिंग ही काफी
Gold Bangles: शादी-फंक्शन के लिए नहीं, डेली वियर के लिए बनवाएं हल्के, खूबसूरत और टिकाऊ गोल्ड कंगन