Big Size Gold Hoops: ट्राय करें 2-3 ग्राम के बिग साइज हूप्स, जो देंगे ग्रैंड फील

Published : Jul 29, 2025, 10:18 PM IST
Big Size Gold Hoops Earrings Chic Designs

सार

Big Size Look gold earrings light weight Designs:  2–3 ग्राम में बनने वाले बिग साइज गोल्ड हूप्ल महिलाओं के लिए एक स्मार्ट इनवेस्टमेंट हैं। अगर आप कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो वजन में हल्का लेकिन लुक में शाही लगे, तो ये हूप्स जरूर ट्राय करें।

अगर आप कम बजट में रॉयल और फैशनेबल दिखना चाहती हैं, तो अब गोल्ड ज्वेलरी में बिग साइज गोल्ड हूप्स (Big Size Gold Hoops) का ट्रेंड आपको जरूर पसंद आएगा। खासतौर पर जब ये सिर्फ 2 से 3 ग्राम गोल्ड में बनकर तैयार होते हैं लेकिन लुक ऐसा देते हैं जैसे आपने कोई हैवी और ब्राइडल स्टाइल हूप्स पहन लिए हों। बदलते वक्त के साथ गोल्ड ज्वेलरी का कॉन्सेप्ट भी बदला है। अब लोग भारी-भरकम गहनों के बजाय स्मार्ट डिजाइन्स पसंद करने लगे हैं जो हल्के हों, स्टाइलिश हों और हर मौके पर पहने जा सकें। इसी में बिग साइज गोल्ड हूप्स का नाम आता है। ये ऐसे इयररिंग्स होते हैं जो बड़ी साइज में होते हैं लेकिन वजन में बेहद हल्के, जिससे इन्हें दिनभर पहनना आसान होता है।

फ्लैट ट्यूबलर हुप्स गोल्ड डिजाइन (Flat Tubular Hoops Gold Designs) 

ये फ्लैट और ट्यूब जैसी चौड़ी डिजाइन में आते हैं जो बाहर से बड़ा लुक देते हैं और अंदर से खाली होते हैं, जिससे इनका वजन कम होता है। रोजाना पहनने के लिए बेस्ट हैं।

और पढ़ें -  पहनें चमकदार 22KT गोल्ड लटकन इयररिंग, चांद सा खिलेगा चेहरा

कट वर्क फ्लोरल हूप्स (Cut-Work Floral Hoops Earrings) 

इनमें फूलों की डिजाइन hollow कटिंग के साथ बनाई जाती है। हल्के वजन में बहुत डिफरेंट और फेस्टिव लुक देते हैं। कुर्ती या लहंगे के साथ पहनें तो रॉयल टच आएगा।

ट्विस्टेड गोल्ड वायर हूप्स (Twisted Gold Wire Hoops Latest) 

इस तरह के डिजाइन में गोल्ड की पतली वायर को मोड़कर गोल हूप्स बनाए जाते हैं। ये गोल्ड डिजाइन सिंपल होते हुए भी काफी ट्रेंडी लगते है, खासकर मिड एज वुमन को ये काफी पसंद आते हैं।

और पढ़ें - 5K में बहन को दिलाएं ओम गोल्ड पेंडेंट, प्लेन चेन संग करेगा खूब मैच

कुंदन ऐज हूप्स इयररिंग (Kundan-Edge Hoops Ideas) 

अगर आप पारंपरिक टच चाहती हैं तो गोल्ड हूप्स के किनारों पर लगे छोटे कुंदन इसे ब्राइडल-फील देते हैं। शादी या त्यौहार में पहनने के लिए एकदम परफेक्ट।

कैसे पहनें Big Size Hoops 

  • हेयरस्टाइल में बालों को बन या हाई पोनी में रखें ताकि इयररिंग्स का फुल डिजाइन सामने दिखे।
  • आउटफिट में डीप नेक ब्लाउज या ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ पहनें तो कान की ज्वेलरी सबसे ज्यादा नजर आती है।
  • मिनिमल मेकअप, एक छोटी बिंदी और हल्का हाइलाइटर चुनें। इससे आपके हूप्स का लुक डिफाइन होगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2026 में ट्रेंड में रहेंगी ये 8 इयरिंग्स, गोल्ड से भी देगी ज्यादा चमक
हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक