करवाचौथ पर 20 हजार में होगा काम, चुनें ब्लैक मोती वाले 5 गोल्ड मंगलसूत्र

Published : Sep 22, 2025, 09:35 PM IST
ब्लैक बीड्स गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइंस

सार

Gold Black Beads Mangalsutra: 20 हजार तक के ब्लैक मोती वाले गोल्ड मंगलसूत्र हल्के, बजट-फ्रेंडली और ट्रेंडी ऑप्शंस देते हैं। मिनिमल से लेकर फ्लोरल और हार्ट शेप पेंडेंट तक, हर डिज़ाइन आपके लुक में क्लास और एलीगेंस जरूर जोड़ देगा।

गोल्ड मंगलसूत्र, हर शादीशुदा महिला की पहचान और खूबसूरती का अहम हिस्सा होता है। अगर आप चाहते हैं कि करवाचौथ पर आपका मंगलसूत्र ट्रेंडी भी हो और बजट-फ्रेंडली भी, तो 20 हजार तक के ब्लैक मोती वाले गोल्ड मंगलसूत्र आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। ये न सिर्फ सिंपल और एलीगेंट लुक देंगे बल्कि डेली वियर के लिए भी परफेक्ट हैं। यहां देखें 5 बेस्ट गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन।

मिनी पेंडेंट मंगलसूत्र डिजाइन

इस डिजाइन में पतली गोल्ड चेन के साथ ब्लैक मोती जुड़े रहते हैं। सेंटर में छोटा गोल्ड पेंडेंट होता है, जिस पर मिनिमल क्राफ्टिंग या डायमंड स्टड लगा होता है। यह रोजाना पहनने के लिए हल्का और बेहद ट्रेंडी लगता है।

और पढ़ें - ऑयली स्किन के लिए बनाएं 3 DIY टोनर, वो भी बिना अल्कोहल

डबल स्ट्रैंड मंगलसूत्र डिजाइन

इसमें दो पतली चेन होती हैं, जिनमें ब्लैक मोती खूबसूरती से जड़े होते हैं। सेंटर में एक छोटा-सा गोल्ड पेंडेंट इसकी शाइन बढ़ाता है। इस डिजाइन को ऑफिस और फंक्शन दोनों में कैरी किया जा सकता है।

हार्ट शेप पेंडेंट मंगलसूत्र

इस डिजाइन में हार्ट शेप गोल्ड पेंडेंट के साथ ब्लैक बीड्स वाली चेन होती है। हार्ट पेंडेंट को अक्सर छोटे डायमंड स्टोन या फ्लोरल कटवर्क से सजाया जाता है। यह रोमांटिक और मॉडर्न टच देने के लिए परफेक्ट है।

और पढ़ें -  मिनिमल मेहंदी डिजाइंस के 9 ट्रेंडी पैटर्न, कम समय में पाएं स्टाइलिश हाथ

मिनिमल बार मंगलसूत्र डिजाइन

इस डिजाइन में ब्लैक बीड्स की पतली चेन होती है, और सेंटर में स्मॉल गोल्ड बार पेंडेंट। यह बिल्कुल मिनिमल और वेस्टर्न आउटफिट्स पर भी मैच करता है। अगर आपको सिंपल और एलीगेंट स्टाइल पसंद है, तो यह बेस्ट ऑप्शन है।

फ्लोरल पेंडेंट मंगलसूत्र

इसमें सेंटर में फ्लावर शेप पेंडेंट होता है, जो गोल्ड और ब्लैक मोतियों के साथ जड़ा रहता है। यह डिजाइन काफी एलीगेंट लगता है और खास मौकों पर भी शानदार दिखता है। इसकी सॉफ्ट फिनिशिंग इसे और ज्यादा खास बनाती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विंटर जूलरी में छाएं 5 गोल्ड ट्रेंड, लेयर्ड चेन से चंकी कफ्स तक के स्टनिंग डिजाइंस
हीरे से जरकन तक, 2025 में ब्राइड्स ने चुनें मंगलसूत्र पेंडेंट के 6 डिजाइन