महंगे इयरिंग्स की नहीं महसूस होगी कमी, फेस्टिवल में पहनें Himanshi Khurana से हैवी इयररिंग्स

Published : Sep 22, 2025, 02:33 PM IST
 हैवी इयररिंग्स

सार

Himanshi Khurana heavy earrings: नवरात्रि से दिवाली तक फेस्टिव सीज़न में स्टेटमेंट इयररिंग्स ट्रेंड में हैं। बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना के हैवी इयररिंग्स जैसे ऑक्सीडाइज इयररिंग्स, डैंगलर आदि से अपने ज्वेलरी बॉक्स को स्टाइलिश बनाएं।

Himanshi Khurana Earrings Design: नवरात्रि से लगाकर दिवाली तक के फेस्टिवल के लिए लड़कियों से लेकर महिलाएं तक अपने ज्वेलरी बॉक्स को सजा रही हैं। दो से चार ज्वेलरी सेट कई सारी ड्रेस के साथ आसानी से मैचिंग की जा सकती हैं। अगर अब तक आपने अपने ज्वेलरी बॉक्स में स्टेटमेंट इयररिंग्स लेकर नहीं रखी हैं, तो बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना के इयररिंग्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। हिमांशी के स्टेटमेंट इयररिंग्स नवरात्रि से लगाकर करवा चौथ में बेहद खूबसूरत दिखाई देंगे। आइए जानते हैं हिमांशी खुराना के कौन-से इयररिंग्स लुक को रीक्रिएट किया जा सकता है।

 ऑक्सीडाइज इयररिंग्स विद इयरचेन

गरबा से लेकर डिफरेंट ओकेजन तक में आप ऑक्सीडाइज इयररिंग्स कम दाम में खरीदकर सबसे अलग दिखें। हिमांशी खुराना की इयररिंग्स में इयरचेन काफी खूबसूरत लग रही हैं। आप भी ऐसे इयररिंग्स पहन अपने लुक को इनहेंस करें। आप चाहे तो गरबा के लिए स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनकर भी सज सकती हैं।       

हिमांशी खुराना के डैंगलर इयररिंग्स डिजाइन

आप हिमांशी खुराना की तरह स्टेटमेंट डैंगलर इयररिंग्स पहनकर खुद को सजा सकती हैं। डैंगलर इयररिंग्स एथनिक के साथ ही वेस्टर्न लुक में सोबर लगते हैं। आप ऐसे इयररिंग्स 500 रु के अंदर खरीद सकती हैं। इसमे आपको डिफरेंट कलर मिल जाएंगे। 

और पढ़ें: करवा चौथ पर पैरों का करें श्रृंगार, पहनें गोल्डन बिछिया के 8 डिजाइंस

 लॉन्ग झुमका इयररिंग्स

आप हिमांशी खुराना की तरह लॉन्ग मोती वाले इयररिंग्स पहन भी बेहद खास दिख सकती हैं। ऐसे स्टेटमेंट इयररिंग्स 500 रु के अंदर आसानी से मिल जाते हैं। आपको इयररिंग्स के साथ किसी भी तरह से नेकलेस पहनने की जरूरत नहीं है। चाहे तो हैवी इयररिंग्स के साथ इयरचेन भी पहन सकती हैं। 

और पढ़ें: Rakhdi Jewellery: हर कोई नहीं पहन सकता रखड़ी, फैशन नहीं राजस्थानी महिलाओं की शान है ये जूलरी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भतीजे के मुंडन पर गिफ्ट करें गोल्ड मिनिमल लॉकेट, देखकर खुश हो जाएंगे भईया-भाभी
झुमका लटकन से मीनाकारी तक, दुल्हन पहनें 6 खूबसूरत पायल डिजाइंस