
मंगलसूत्र भारतीय महिलाओं के लिए सिर्फ एक ज्वेलरी नहीं, बल्कि प्यार और रिश्ते की गहराई का प्रतीक है। जहां पहले भारी नेक चेन वाले मंगलसूत्र ट्रेंड में थे, वहीं अब बैंगल मंगलसूत्र (bangle mangalsutra designs) का क्रेज बढ़ता जा रहा है। ये न सिर्फ ट्रेडिशनल मंगलसूत्र का मॉडर्न वर्जन हैं, बल्कि ब्रेसलेट का स्टाइल भी देते हैं। अगर आप भी चाहती हैं कुछ ऐसा, जो हर आउटफिट पर सूट करे, तो ये ब्लैक बीड्स वाले बैंगल मंगलसूत्र डिजाइंस आपके जूलरी कलेक्शन में जरूर होने चाहिए।
दरअसल बैंगल मंगलसूत्र ट्रेडिशनल ब्लैक बीड्स को स्लीक मेटल बैंगल या ब्रेसलेट डिजाइन के साथ जोड़ता है। इसमें गोल्ड, 14KT, 18KT या स्टर्लिंग सिल्वर का बेस होता है और बीच में छोटे-छोटे ब्लैक बीड्स लगे होते हैं। ये देखने में बिलकुल ब्रेसलेट की तरह लगते हैं लेकिन इसमें मंगलसूत्र की प्योरिटी भी रहती है।
यह डिजाइन बिलकुल स्लीक गोल्ड या सिल्वर कड़ा की तरह होता है जिसमें बीच में डेलिकेट ब्लैक बीड्स का चार्म दिया गया होता है। डेली वियर के लिए परफेक्ट है और हैवी जूलरी पहनना न पसंद करने वाली महिलाओं के लिए आइडियल चॉइस बनता है।
और पढ़ें - बीवी को बर्थडे पर पहनाएं गोल्ड चेन, चुपके से खरीदें 4 स्लीक डिजाइन
इसमें ब्रेसलेट की तरह एडजस्टेबल चेन और ब्लैक बीड्स का कॉम्बिनेशन दिया जाता है। इसके पीछे एक छोटा लॉक होता है, जिससे इसे आराम से टाइट या लूज किया जा सकता है। इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्टाइलिश लगता है।
अगर आप शादी की सालगिरह या बर्थडे पर कुछ रॉयल लुक देना चाहती हैं, तो डायमंड स्टडेड बैंगल मंगलसूत्र चुनें। इसमें गोल्ड या रोज गोल्ड बेस पर छोटे डायमंड और बीच में ब्लैक बीड्स लगे होते हैं। एथनिक आउटफिट के साथ क्लासी लगेगा।
और पढ़ें - कम से कम में बनेगी बात, खरीद लाएं 2000 वाली गोल्ड नोज पिन
इस डिजाइन में दो पेर्लर स्लीक बैंगल होती हैं, जिन्हें ब्लैक बीड्स से एलिगेंट तरीके से जोड़ा जाता है। देखने में ट्रेंडी लगता है और फंक्शन, किटी पार्टी या ऑफिस पार्टीज के लिए परफेक्ट रहता है।