
किसी भी शादीशुदा जिंदगी में छोटे-छोटे सरप्राइज रिश्ते की मिठास बनाए रखते हैं। खासकर बीवी का बर्थडे, जब आप उन्हें कुछ ऐसा तोहफा दें, जो हर रोज उनके पास रहे और उन्हें हर पल आपका प्यार याद दिलाए। गोल्ड चेन एक ऐसा गिफ्ट है जो प्रैक्टिकल भी है और क्लासी भी। अगर आप भी अपनी बीवी के लिए स्लीक और एलिगेंट गोल्ड चेन डिजाइन तलाश रहे हैं, तो यहां 4 बेस्ट ऑप्शंस देखें, जो आपकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ेंगे और उन्हें बेहद पसंद आएंगे।
अगर आपकी बीवी का स्टाइल सिंपल लेकिन ग्रेसफुल है तो बॉक्स चेन उनके लिए परफेक्ट रहेगी। इसकी स्क्वायर इंटरलिंकिंग बहुत नीट लगती है और यह डेली वियर के लिए भी कंफर्टेबल होती है। बॉक्स चेन आसानी से टूटती नहीं, इसलिए आप टेंशल फ्री होकर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। इसे वो प्लेन या अपने पसंदीदा पेंडेंट के साथ भी पहन सकती हैं।
और पढ़ें - कम से कम में बनेगी बात, खरीद लाएं 2000 वाली गोल्ड नोज पिन
स्लीक चेन में आप ट्विस्टेड डिजाइन भी चुन सकते हैं। इसका स्लिम वर्जन बेहद क्लासी और फेमिनन लगता है। यह वेस्टर्न आउटफिच पर भी उतनी ही खूबसूरत लगती है जितनी ट्रेडिशनल ड्रेस पर। अगर आपकी बीवी मिनिमल जूलरी पहनना पसंद करती हैं तो ये स्लीक ट्विस्टेड गोल्ड चेन उनके लिए बेस्ट चॉइस होगी। इसकी हल्की चमक उनके नेक एरिया को हाईलाइट कर देती है।
और पढ़ें - सब गोल्ड गहनें लगेंगे पानी कम, बहू को दें गोल्ड बाजूबंद
केबल चेन बेसिक होते हुए भी बहुत एलिगेंट लगती है। इसके छोटे गोल लिंक इसे हाईलाइट और स्किन फ्रेंडली बनाते हैं। इस चेन की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे बिना पेंडेंट के भी पहना जा सकता है और अगर पेंडेंट ऐड करें तो उसका लुक और भी इंहेंस हो जाता है। ऑफिस जाने वाली बीवियों के लिए ये एक प्रैक्टिकल और स्टाइलिश गिफ्ट रहेगा।
स्लीक रोप चेन भी ट्विस्टेड रोप जैसी डिजाइन की तरह हमेशा एवरग्रीन रहती है। इसका स्लीक वर्जन बहुत ही एलिगेंट और क्लासी लगता है। अगर आपकी बीवी हैवी पेंडेंट नहीं पहनतीं तो भी ये छोटी रोप चेन उनके नेक को ग्रेसफुल लुक देगी। इसे डेली वियर के लिए भी यूज किया जा सकता है क्योंकि इसकी ड्यूरेबिलिटी अच्छी होती है।