कम कीमत में खरीदें चमकते हुए 3 स्टड्स डिजाइन, टीचर्स डे में लगेंगी हुस्न की परी

Published : Sep 02, 2025, 05:29 PM IST
ruby studded

सार

Fancy Stud Designs: टीचर्स डे पर अपने लुक को खास बनाने के लिए पहनें फैंसी स्टड इयररिंग्स। कुंदन वर्क, रूबी और कोरियन स्टड डिज़ाइन कम कीमत में आसानी से मिल जाएंगे और साड़ी या सूट के साथ परफेक्ट लुक देंगे।

Teacher's day earrings design: टीचर्स डे के खास मौके पर जब स्कूल जाएंगी, तो सिंपल बनकर बिल्कुल ना जाएं। आप खूबसूरत इयररिंग्स डिजाइन से अपने ओवरऑल लुक को खूबसूरत दिखा सकती हैं। आजकल ऑनलाइन और मार्केट में चमकते हुए स्टड्स इयररिंग्स खूब पॉपुलर हो रहे हैं। आप प्लेन साड़ी के साथ भी ऐसे इयररिंग्स पहनकर चमक सकती हैं। आइए जानते हैं कम कीमत में मिलने वाले फैंसी स्टड इयररिंग्स डिजाइन के बारे में।

कुंदन वर्क स्टड डिजाइन

आप आसानी से कुंदन वर्क स्टड के साथ कलरफुल स्टोन वाले इयररिंग्स खरीद सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स आप एथनिक वियर के साथ आसानी से मैच करा सकती हैं। इयररिंग्स में आपको ग्रीन नग के साथ मोतियों का वर्क भी मिलेगा। स्टेटमेंट स्टड इयररिंग्स आप सफेद रंग के सूट के साथ पहनें या फिर लाल रंग की साड़ी के साथ, यह सभी में परफेक्ट मैच हो जाएंगे। 

और पढ़ें: GF को गिफ्ट दें सिल्वर रिंग, मिलेगी प्लेटिनम जैसी शाइन

कोरियन स्टड इयररिंग्स डिजाइन

जैसे लोगों के बीच  कोरियन या के-ड्रामा खूब चलन में है, ठीक उसी तरह कोरियन स्टड इयररिंग्स भी खूब पॉपुलर हो रही हैं। आप कोरियन स्टड एथनिक के साथ ही वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी पेयर कर सकती हैं। कोरियन स्टड डिजाइन मिनिमलिस्टिक से लेकर इंट्रीकेट होते हैं, जो इसे काफी फैंसी बनाते हैं। ये ऑनलाइन आपको 500 रु के अंदर मिल जाएंगे। 

रूबी स्टड फैंसी डिजाइन 

रूबी के स्टड इयररिंग आमतौर पर आपको महंगे पड़ेंगे लेकिन 2 कैरेट स्टड आसानी से आप हजार रुपए के अंदर खरीद सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स के साथ सफेद नग का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि इन्हें दोगुना खूबसूरत बना देता है।

और पढ़ें: Thushi Gold Necklaces: बिटिया की शादी में चढ़ाएं तुशी गोल्ड नेकलेस, ससुराल में होगी तारीफ

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss से सीधे वॉर्डरोब में ! चुनें फरहाना से 6 इयररिंग्स
1K में खरीदें चांदी की बिछिया, डेली वियर में सुहाग करें फ्लॉन्ट