Thushi Gold Necklaces: बिटिया की शादी में चढ़ाएं तुशी गोल्ड नेकलेस, ससुराल में होगी तारीफ

Published : Sep 02, 2025, 01:38 PM IST
Thushi Gold Necklaces

सार

Thushi Gold Necklace Designs: अगर इस वेडिंग सीजन आपकी बिटिया की शादी है, तो गहनों में तुशी गोल्ड नेकलेस एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यहां हम आपको महाराष्ट्रियन तुशी नेकलेस के यूनिक डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिनमें से आप एक डिजाइन चुन सकते हैं।

Maharashtrian Thushi Necklace Designs: बेटी की शादी हर माता-पिता के लिए एक खास और भावुक पल होता है। इस मौके पर जो गहने बेटी को दिए जाते हैं, वे सिर्फ उसकी खूबसूरती ही नहीं बढ़ाते बल्कि पूरे जीवनभर उसके लिए आशीर्वाद और यादगार बन जाते हैं। इन्हीं खास गहनों में से एक है तुशी गोल्ड नेकलेस, जो अपनी पारंपरिक खूबसूरती और अनोखे डिजाइंस की वजह से हर किसी का मन मोह लेता है।

तुशी गोल्ड नेकलेस की खासियत

तुशी नेकलेस महाराष्ट्र और साउथ इंडिया की ट्रेडिशनल ज्वेलरी है। इस नेकलेस में गोल्ड के छोटे-छोटे बीड्स लगाए जाते हैं। जो इसे रॉयल और ग्रेसफुल बनाते हैं। यह नेकलेस शादी या फिर पर्व त्योहार में महिलाओं की शोभा बढ़ाते हैं। इसमें भारी और हल्के दोनों डिजाइंस मिल जाते हैं। आप अपनी बजट के अनुसार इसे खरीद सकते हैं।

हैवी तुशी गोल्ड हार डिजाइंस 

अगर आप अपनी लाडली को हैवी हार देना चाहती हैं, तो इन दो डिजाइंस पर नजर डाल सकती हैं। गोल्ड बीड्स से सजे इन हार में बारीक कारीगरी की गई है और इसके साथ सेम पैटर्न की इयररिंग्स भी मिलती हैं। ऐसे हार सिर्फ गहनों का तोहफा नहीं, बल्कि एक विरासत होते हैं, जिन्हें आपकी बेटी आने वाली पीढ़ियों को भी सौंप सकती है, क्योंकि इनका डिजाइन सदाबहार होता है।

तुशी नेकलेस विद क्रिस्टल बीड्स एंड थ्रेड 

यहां तुशी नेकलेस के दो खूबसूरत डिज़ाइंस दिखाए गए हैं, जिनमें गोल्ड बीड्स को बारीकी से पिरोया गया है। पहले डिजाइन में मैरून बीड्स के साथ नीचे गोल्ड बीड्स जड़े गए हैं, जबकि दूसरे डिजाइन में थ्रेड नेकलेस पर गोल्ड बीड्स लगाकर उसे लॉकेट का रूप दिया गया है। कीमत की बात करें तो ये डिजाइंस आपको 20 से 30 हजार रुपये के भीतर आसानी से मिल जाएंगे।

और पढ़ें: एथनिक वियर लाल हो पीला, नवरात्रि में छा जाएंगे चांदबाली के 4 फैंसी डिजाइन

डबल और ट्रिपल लेयर तुशी गोल्ड नेकलेस 

अगर आपका बजट हैवी नेकलेस लेने का है, तो इन दो डिजाइंस पर नजर डालें। डबल लेयर और ट्रिपल लेयर में बने ये तुशी नेकलेस पहनने पर पर्सनालिटी में खास रॉयल लुक जोड़ देते हैं। कीमत की बात करें तो ये दोनों डिजाइंस आपको डेढ़ से दो लाख रुपये के भीतर मिल जाएंगे। अपनी बजट के मुताबिक तुशी नेकलेस डिजाइंस चुन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: GF को गिफ्ट दें सिल्वर रिंग, मिलेगी प्लेटिनम जैसी शाइन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

अनुपमा वाले अनुज की रीयल बीवी हैं 1 नंबर फैशनेबल! देखें 6 इयररिंग्स डिजाइंस
डायमंड फेस दिखेगा शार्प, ट्राय करें 7 सिल्वर झुमका सेट डिजाइंस