
Maharashtrian Thushi Necklace Designs: बेटी की शादी हर माता-पिता के लिए एक खास और भावुक पल होता है। इस मौके पर जो गहने बेटी को दिए जाते हैं, वे सिर्फ उसकी खूबसूरती ही नहीं बढ़ाते बल्कि पूरे जीवनभर उसके लिए आशीर्वाद और यादगार बन जाते हैं। इन्हीं खास गहनों में से एक है तुशी गोल्ड नेकलेस, जो अपनी पारंपरिक खूबसूरती और अनोखे डिजाइंस की वजह से हर किसी का मन मोह लेता है।
तुशी नेकलेस महाराष्ट्र और साउथ इंडिया की ट्रेडिशनल ज्वेलरी है। इस नेकलेस में गोल्ड के छोटे-छोटे बीड्स लगाए जाते हैं। जो इसे रॉयल और ग्रेसफुल बनाते हैं। यह नेकलेस शादी या फिर पर्व त्योहार में महिलाओं की शोभा बढ़ाते हैं। इसमें भारी और हल्के दोनों डिजाइंस मिल जाते हैं। आप अपनी बजट के अनुसार इसे खरीद सकते हैं।
अगर आप अपनी लाडली को हैवी हार देना चाहती हैं, तो इन दो डिजाइंस पर नजर डाल सकती हैं। गोल्ड बीड्स से सजे इन हार में बारीक कारीगरी की गई है और इसके साथ सेम पैटर्न की इयररिंग्स भी मिलती हैं। ऐसे हार सिर्फ गहनों का तोहफा नहीं, बल्कि एक विरासत होते हैं, जिन्हें आपकी बेटी आने वाली पीढ़ियों को भी सौंप सकती है, क्योंकि इनका डिजाइन सदाबहार होता है।
यहां तुशी नेकलेस के दो खूबसूरत डिज़ाइंस दिखाए गए हैं, जिनमें गोल्ड बीड्स को बारीकी से पिरोया गया है। पहले डिजाइन में मैरून बीड्स के साथ नीचे गोल्ड बीड्स जड़े गए हैं, जबकि दूसरे डिजाइन में थ्रेड नेकलेस पर गोल्ड बीड्स लगाकर उसे लॉकेट का रूप दिया गया है। कीमत की बात करें तो ये डिजाइंस आपको 20 से 30 हजार रुपये के भीतर आसानी से मिल जाएंगे।
और पढ़ें: एथनिक वियर लाल हो पीला, नवरात्रि में छा जाएंगे चांदबाली के 4 फैंसी डिजाइन
अगर आपका बजट हैवी नेकलेस लेने का है, तो इन दो डिजाइंस पर नजर डालें। डबल लेयर और ट्रिपल लेयर में बने ये तुशी नेकलेस पहनने पर पर्सनालिटी में खास रॉयल लुक जोड़ देते हैं। कीमत की बात करें तो ये दोनों डिजाइंस आपको डेढ़ से दो लाख रुपये के भीतर मिल जाएंगे। अपनी बजट के मुताबिक तुशी नेकलेस डिजाइंस चुन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: GF को गिफ्ट दें सिल्वर रिंग, मिलेगी प्लेटिनम जैसी शाइन