Chandbaali fancy design: नवरात्रि और शादी जैसे खास मौकों पर पोल्की क्राफ्टशिप, कुंदन वर्क और कलरफुल जेमस्टोन वाली चांदबाली इयररिंग्स ट्रेंड में हैं। जानें लेटेस्ट चांदबाली डिजाइन और इन्हें एथनिक वियर के साथ पहनने के टिप्स।

Chandbaali earrings for Navratri: नवरात्रि के 9 दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहने जाते हैं। आप एथनिक वियर के साथ ही फैंसी डिजाइन वाली इयररिंग्स पहनकर सज सकती हैं। आपको ऑनलाइन या फिर मार्केट में डिफरेंट डिजाइन की इयरिंग्स मिल जाएंगी जो स्टेटमेंट इयररिंग्स की तरह काम करेंगी। जानिए नवरात्रि के लिए फैंसी चांदबाली इयरिंग डिजाइन के बारे में। 

कुंदन चांदबाली लॉन्ग इयररिंग्स

View post on Instagram

पोल्की क्राफ्टशिप के साथ आप लॉन्ग कुंदन चांदबाली इयररिंग्स पहनकर सज सकती हैं। ऐसी इयररिंग्स में आपको छोटी डिजाइन भी मिल जाएंगी। चांदबाली में मोतियों की लटकन है, जो इसे काफी खूबसूरत बना रही है। इसके साथ में आपको मैचिंग मांग टीका भी मिल जाएगा, जो आपके ओवरऑल ज्वेलरी लुक को कंप्लीट कर देगा। हैवी इयररिंग्स और मांग टीका पहनने के बाद आपको गले में नेकलेस पहनने की जरूरत महसूस नहीं होगी।

कलरफुल जेमस्टोन चांदबाली डिजाइन

View post on Instagram

आपका एथनिक वियर लाल रंग का हो या फिर पीला, आपको मैचिंग जेमस्टोन वाली चांदबालियां ₹200 की कीमत में आसानी से मिल जाएंगी। ऐसी चांदबालियों को आप अपने आउटफिट के साथ आसानी से मैच करा सकती हैं। रेड और ब्लू जेमस्टोन वाली चांदबालियों का कलर कॉम्बिनेशन देखने लायक है। 

चांदबाली झुमका डिजाइन 

View post on Instagram

चांदबाली झुमका डिजाइन में एक साथ 2 इयररिंग्स डिजाइन का मजा मिलता है। आपको ऐसे इयररिंग्स स्टेटमेंट इयररिंग्स के तौर पर खरीदने चाहिए। आप चाहे तो गोल्ड प्लीटेड चांदबाली इयररिंग्स खरीदें ताकि दिखने में ये काफी फैंसी लगें और किसी भी एथनिक वियर के साथ हैवी लुक दें। 

कुंदन चांदबाली डिजाइन

View post on Instagram

कुंदन चांदबाली की चमक इसे खास बनाती है। जब किसी ड्रेस से मैच करती हुई चांदबाली खरीद रही हो तो उसके अनुसार ही मोतियों के रंग का चुनाव करें।

और पढ़ें: ओणम में दिखना है परम सुंदरी, तो स्टाइल करें साउथ इंडियन जूलरी के फैंसी डिजाइन