South Indian Jewellery for Onam Look: ओणम न सिर्फ केरल का त्यौहार है, अब इसे बहुत सारे ऑफिस, शहरों और राज्यों में भी मनाया जाता है। ऐसे में अगर आपके यहां भी ओणम मनाया जाता है, तो क्लासी लुक के लिए पहनें ये साउथ इंडियन जूलरी।
Traditional South Indian Jewellery: साउथ इंडियन जूलरी भला आज के समय में किसे पसंद नहीं होगा। अब इसे न सिर्फ साउथ इंडियन लोग कैरी करती हैं, बल्कि नॉर्थ इंडियन, बॉलीवुड सेलेब्स और बाकी फैशन लवर लोग भी इसे बहुत स्टाइल से वियर कर रहे हैं। ऐसे में ओणम त्योहार आने वाला है, यह त्योहार न सिर्फ अब केरल में मनाया जाता है, बल्कि साउथ इंडिया के साथ-साथ नॉर्थ इंडिया और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर लोग भी मनाते हैं। कहा जाता है कि ओणम केरल का दिवाली त्योहार है, जिसका इंतजार वे पूरे साल करते हैं। ओणम में लोग न सिर्फ 64 तरह का भोजन केले के पत्ते में खाते हैं, बल्कि कसवु साड़ी, गजरा और पारंपरिक जूलरी पहन त्योहार की सुंदरता और खुशी को दोगुना करते हैं। अगर आप भी केरल से हैं या फिर ओणम का त्यौहार मनाते हैं, तो सिंपल साड़ी में भी दिखेंगी रूप की रानी, पहनें साउथ इंडियन स्टाइल के फैंसी जूलरी।
ओणम के लिए साउथ इंडियन जूलरी के 3 फैंसी डिजाइन

साउथ इंडियन चांदबाली इयररिंग
चांदबाली भला किस महिला को पसंद नहीं होगा। आज के समय में चांदबाली इयररिंग्स की इतनी सारी वैरायटी आपको मिल जाएगी कि आप इसे हर तरह के एथनिक के साथ वियर कर सकती हैं। ऐसे में आप ओणम के लिए रेडी हो रही हैं, तो आप इस तरह टेंपल स्टाइल में चांदबाली पहन अपनी सुंदरता बढ़ा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- सोने से दिखेंगे बेंटेक्स मंगलसूत्र, 250 में खरीदें मनपसंद डिजाइन
साउथ इंडियन चोकर सेट

साउथ इंडियन चोकर सेट की ये डिजाइन बी बहुत कमाल की है। आजकल मार्केट में चोकर सेट बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है, ऐसे में आप इस तरह चोकर स्टाइल कर अपनी पट्टी या फिर कसावु साड़ी की सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं। टेंपल स्टाइल में ये चोकर हर तरह की सिल्क साड़ी के साथ शानदार लगेगी।
इसे भी पढ़ें- Onam Jewellary Trends: ओणम के लिए 5 टेंपल जूलरी ट्रेंड, कसावु साड़ी संग पहनें
साउथ इंडियन स्टाइल मॉर्डन झुमका एंड नेकलेस

ओणम के लिए आप हैवी से लेकर सिंपल और मीडियम स्टाइल की जूलरी वियर कर सकती हैं। जैसे की आप इन तस्वीरों में देख पा रही होंगी कि एक ने सिर्फ झुमका पहना है, तो वहीं दूसरे चोकर और इयररिंग और तीसरे में शॉर्ट नेकलेस, लॉन्ग नेकलेस और इयररिंग्स सबकुछ। ये चॉइस पूरी तरह से आपकी है कि आप किस तरह से ओणम में अपने साड़ी के साथ जूलरी वियर करती हैं।
