गोल्ड की नहीं इस बार हम आपके लिए लाए हैं, सेलेब्स इंस्पायर्ड आर्टिफिशियल झुमका, जो आपके राखी से लेकर आने वाले सभी फेस्टीवल में चार चांद लगा देंगे। झुमके की ये डिजाइन आपको लोकल मार्केट से लेकर ऑनलाइन स्टोर तक हर जगह आसानी से मिल जाएगा।
Jhumka Design Inspired By Celebs: राखी आने वाली है और नवरात्रि, करवाचौथ या दिवाली, हर त्यौहार पर स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक के लिए एक्सेसरीज में सबसे पहला नाम आता है झुमकों का। अगर आप भी चाहती हैं फेस्टिवल लुक में एक दमदार ट्विस्ट, तो इन सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड झुमका डिजाइनों को जरूर ट्राई करें। ये झुमके न सिर्फ स्टाइल स्टेटमेंट हैं, बल्कि आपकी पूरी आउटफिट को रॉयल और ग्लैमरस टच भी देते हैं। यहां हम आपके लिए लाए हैं 4 ट्रेंडी और फेस्टिव रेडी झुमका डिजाइन, जो बॉलीवुड हसीनाओं से इंस्पायर्ड हैं।