
Silver Payal for Sawan: सावन के महीने में अगर आप सिल्वर पायल पहनना चाहती हैं तो हल्की नहीं बल्कि भारी पायल की डिजाइन चुनें। भारी पायलों में आपको एक से बढ़कर एक फैंसी डिजाइन मिल जाएंगे। ऐसी पायल भले ही रोजाना ना पहनी जा सके लेकिन खास मौके पर पहन कर आप अपने पैरों को चमका सकती हैं। आईए जानते हैं हैवी पायल के कुछ डिजाइंस के बारे में।
मल्टीलेयर पायल डिजाइन में घुंगरू के साथ ही बाल डिजाइन भी दी हुई है। ऐसी पायल में आपको 8 से 10 लेयर मिल जाएंगे। पूरा पर पैर ऐसी पायल से भरा-भरा दिखेगा। चाहे तो किसी खास फंक्शन में हैवी सिल्वर पायल पहनें या फिर सावन के मौके पर पैरों को सजाने के लिए चुनें। अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आपर ऑर्टफिशिल पानी वाल सि्ल्वर पायल के फैंसी डिजाइन चुन सकते हैं।
अगर आप पैरों में विभिन्न प्रकार के रंग भरना चाहती हैं तो चांदी की पायल चुनने की बजाय कुंदन या मीनाकारी पायल चुनें। ऐसी पायल में एक नहीं बल्कि कई रंग मिल जाएंगे।मयूर पायल डिजाइन में मयूर को बेहतरीन तरीके से कलरफुल बनाया गया है। आप भी सावन के मौसम में मयूर डिजाइन की फैंसी पायल पहन सज सकती हैं।
कलरफुल कुंदन से सजी हुई पायल में एक नहीं बल्कि कई रंगों का इस्तेमाल किया जाता है। कलरफुल कुंदन पायल पैरों को गॉर्जियस लुक देते हैं। अगर आज तक आपने कुंदन और चांदी से बनी पायल नहीं खरीदी हैं तो आप इस सावन ऐसी पायल पहन के अपने साड़ी लुक को खास बना सकते हैं। मार्केट में आपको घुंघरू पायल के खास डिजाइन मिल जाएंगे।
ऐसी पायल में ऊपरी डिजाइन हल्के होते हैं जबकि पूरी पायल में खूब सारे घुंगरू दिए होते हैं। इन्हें आप किसी खास मौके पर ही वेयर करें ताकि पायल से पैरों में परेशानी न हो। बजट कम होने पर आप उपरोक्ट दी गई सेम डिजाइन की आर्टिफिशियल पायल खरीद सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Gold Chain Reuse Hacks: गोल्ड चेन बनेगी ब्रेसलेट, 4 हैक से करें रीस्टाइल