
सावन हो या भादो महिलाएं अपने पांव में बिछिया जरूर पहनती हैं, चूंकि 11 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है, तो आज हम आपके लिए बिछिया की बेहद शानदार डिजाइन लेकर आए हैं। बिछिया की ये खूबसूरत डिजाइन लाल आलता, सुनहरे पायल और मेहंदी के साथ बहुत सुंदर लगेगा। सावन में सुहाग के चीजों का विशेष महत्व होता है, ऐसे में आपके लिए ये सुनहरे बिछिया की ये डिजाइन लाए हैं, जो आपको जरूर पसंद आएगी। सुनहरे बिछिया के डिजाइन में ट्रेडिशनल, फ्लावर, साउथ इंडियन और राउंड पैटर्न में चार डिजाइन लाए हैं, ये चारों डिजाइन अलग-अलग उम्र के लोगों के हिसाब से है, जिसे वो अपनी पसंद से चुन सकते हैं।
ट्रेडिशनल बिछिया की ये डिजाइन आपकी मम्मी या सास के लिए बहुत बढ़िया है, इसमें न कोई नग-मोती का काम है और न ही मीनाकारी का काम है, जो कि खास हमारी मम्मी या सास को पसंद आता है। सावन के लिए इस तरह के गोल्डन बिछिया आपको 100-150 रुपये तक में मिल जाएगा।
फ्लावर स्टाइल में इस तरह का गोल्डन बिछिया भी बहुत सुंदर लगता है। बिछिया की ये डिजाइन मॉर्डन लड़कियों के लिए परफेक्ट है। इसमें गुलाबी नग इसकी सुंदरता को बढ़ा रहा है। आप चाहें तो इसमें मीनाकारी का काम भी ले सकते हैं। फ्लावर पैटर्न में आपको छोटे से लेकर बड़े हर साइज में मिल जाएगा, जो सभी को पसंद आएगा।
साउथ इंडियन पैटर्न में गोल्डन बिछिया की ये डिजाइन कमल या फिर दूसरे फूल के साथ-साथ टेंपल पैटर्न में मिल जाएगा। ये आपको गोल्ड पॉलिश के साथ-साथ एंटीक पॉलिश में भी मिल जाएगा और ये काफी एलिगेंट लगता है। गोल्डन बिछिया में ये मिनिमल
हैवी गोल और बड़ी बिछिया की ये डिजाइन इस साल की नई दुल्हनों के लिए शानदार है। खूबसूरत कुंदन और नग के काम के साथ बिछिया काफी प्यारी और हैवी लुक देगी। पांव में लाल आलता और पायल के साथ इस तरह के बिछिया दुल्हन के पांव की खूबसूरती को बढ़ाता है।