Gold Chain Reuse Hacks: गोल्ड चेन बनेगी ब्रेसलेट, 4 हैक से करें रीस्टाइल

Published : Jul 11, 2025, 11:49 AM ISTUpdated : Jul 11, 2025, 12:20 PM IST
Gold Chain Style Like Bracelet Best 4 Hacks

सार

4 Hacks to Reuse Gold Chain like Bracelet: पुरानी सोने की चेन को नए अंदाज में पहनना चाहती हैं? ये 4 आसान तरीके आपकी चेन को ब्रेसलेट में बदल देंगे, वो भी बिना कोई पैसा खर्च किए! रोज़ाना नए लुक के लिए ट्राई करें ये कमाल के हैक्स।

सोने की चेन ( Gold Chain) हर किसी के पास होती है। कुछ लोग इसे गले में पहनते हैं, तो कुछ लोग स्टाइलिंग के लिए अलग-अलग पेंडेंट के साथ कैरी करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी यही चेन आपके हाथों की शोभा भी बढ़ा सकती है? जी हां, अगर आपके पास पतली या मीडियम थिकनेस वाली चेन है, तो आप उसे गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन (Gold Bracelet Designs) की तरह भी पहन सकते हैं। सोने की चेन को ब्रेसलेट की तरह पहनने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे आपके पुराने ज्वेलरी कलेक्शन में भी नया ट्विस्ट आ जाता है। अगर आप रोज-रोज नई चीजें नहीं खरीदना चाहतीं, तो इन्हीं ट्रिक्स से आप अपने लुक को हर दिन नया बना सकती हैं। यहां हम बता रहे हैं 4 ऐसे बेहतरीन हैक्स, जिनसे आपकी चेन बन जाएगी शानदार ब्रेसलेट।

1. डबल रैप स्टाइल हैक

अगर आपकी चेन थोड़ी लंबी है, तो उसे हाथ पर डबल रैप करके पहनें। इससे वो चेन ना केवल सिक्योर रहेगी बल्कि देखने में भी डबल लेयर ब्रेसलेट का लुक देगी। खास बात ये है कि अगर चेन ज्यादा मोटी नहीं है, तो ये हैवी भी नहीं लगेगी। साड़ी, कुर्ती, या फॉर्मल शर्ट, हर आउटफिट पर ये स्टाइल जंचेगा।

2. क्लासिक चेन लॉक हैक

अगर आपकी चेन का लॉक थोड़ा बड़ा और मजबूत है, तो आप उसे आसानी से ब्रेसलेट की तरह पहन सकते हैं। बस चेन को हाथ पर लपेटें और लॉक कर लें। अगर आपकी चेन में पेंडेंट लगा है, तो उसे आगे की तरफ रखें। इससे वो एक charm bracelet जैसा दिखेगा और हाथों में एलीगेंट लुक देगा।

और पढ़ें- तीज पूजा छोड़ सखियां निहारेंगी पैर, पहनें मीना पायल की 5 डिजाइन

3. एक्सटेंशन रिंग का इस्तेमाल

अगर चेन का साइज ज्यादा छोटा या बड़ा है, तो एक्सटेंशन रिंग का इस्तेमाल करें। मार्केट में छोटी सी गोल्ड या मेटल एक्सटेंशन रिंग मिल जाती है, जिससे आप चेन का साइज एडजस्ट कर सकते हैं। यह ट्रिक खासतौर पर तब काम आती है जब आपकी चेन बहुत फिट या बहुत लूज हो। एक्सटेंशन रिंग लगाने के बाद इसे हाथ पर ब्रेसलेट की तरह पहनें, जो ना खुलेगा और ना ही गिरेगा।

और पढ़ें- चेन का मजा अब मंगलसूत्र में, खरीदें सिंगल लेयर डिजाइंस

4. मल्टी चेन ब्रेसलेट ट्रिक

अगर आपके पास दो या तीन पतली गोल्ड चेन हैं, तो उन्हें एक साथ हाथ पर लपेटें। इससे वो मल्टी लेयर ब्रेसलेट का लुक देगी। इसे आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न, दोनों तरह के कपड़ों के साथ मैच कर सकती हैं। साथ ही, ये आपके हाथों को रॉयल और स्टाइलिश टच देगा। चाहे ऑफिस हो, पार्टी हो या फेस्टिव फंक्शन, ये ट्रिक हमेशा काम आएगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gold Rate Today: टॉप 10 शहरों में सोने का भाव, इस सिटी में मिल रहा सबसे सस्ता सोना
Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स