
रक्षाबंधन, तीज या करवा चौथ जैसे पारंपरिक मौकों पर पायल पहनना न सिर्फ सुंदरता बढ़ाता है, बल्कि ट्रेडिशनल लुक को भी कम्प्लीट करता है। लेकिन हर बार सिल्वर या भारी चांदी की पायल पहनना न तो बजट में आता है और न ही हर आउटफिट पर सूट करता है। ऐसे में ऑक्सीडाइज्ड पायल (Oxidised Anklet) एक ट्रेंडी और अफोर्डेबल ऑप्शन बनकर आती है। सिर्फ ₹500 के अंदर मिलने वाली ये पायल डिजाइंस आपको स्टाइलिश भी बनाती हैं और जेब पर भी भारी भी नहीं पड़तीं।
छोटे-छोटे घुंघरू वाली यह पायल ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगाती है। इसे आप प्लाजो, सूट या एथनिक स्कर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं। इसकी मेटलिक फिनिश और टिकाऊपन इसे लॉन्ग लास्टिंग बनाते हैं।
और पढ़ें - रक्षाबंधन लुक लगेगा लाखों का, 200Rs में चुनें स्टाइलिश इयररिंग
इसमें मिनिएचर मंदिर बेल्स या घंटियों जैसा डिजाइन होता है जो हर स्टेप पर एक सुंदर ग्रेस देता है। यह पायल तीज, रक्षा बंधन जैसे पारंपरिक मौकों के लिए बेस्ट है।
ऑक्सीडाइज्ड मेटल पर लाल, हरे कुंदन जड़े डिजाइंस वाली कुंदन पायल भी परफेक्ट है। जो एथनिक और फेस्टिव दोनों लुक देती है। इसे अनारकली या बनारसी साड़ी के साथ पेयर करेंगी तो लुक इंस्टेंट एलीगेंट बनेगा।
छोटे रंगीन बीड्स और मिरर के साथ बनी ये पायल खासतौर पर यंग लड़कियों और कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट है। जीन्स या इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ फंकी लगेगी।
अगर आप सिंपल और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो ट्राइबल इंस्पायर्ड पतली ऑक्सीडाइज्ड पायल चुनें। ये बिना किसी झंकार या घुंघरू के आती हैं, जो ऑफिस और कैजुअल लुक के लिए उपयुक्त हैं।
और पढ़ें - भारी दिखेंगे कान, 1 ग्राम में बनवाएं गोल्ड हूप्स
डबल लेयर चेन के साथ झुमकी जैसा लटकन वाली ये डिजाइन मॉडर्न लुक देती है। यह साड़ी के साथ-साथ लहंगे पर भी खूबसूरत लगती है।
फूलों के डिजाइन में कटी हुई यह पायल बेहद स्टाइलिश है। इसे सिंपल कुर्ती और स्कर्ट के साथ पहनें, पूरी लुक में नयापन आ जाएगा।
इसकी खास बात है कि यह ओपन एंडेड होती है, जिससे इसे आप किसी भी फुट साइज में आराम से पहन सकती हैं। इसकी यूनिक शेप और सॉफ्ट फिनिश इसे डेली वियर के लिए भी परफेक्ट बनाती है।