
Polki Earrings: फेस्टिवल सीजन में सोने या चांदी के इयररिंग्स पहनने के बजाय आप पोल्की के खूबसूरत इयररिंग्स कानों में पहन सकती हैं। आपको इयररिंग्स के साथ मैचिंग मांगटीका और नेकलेस भी मिल जाएंगे, जो आपकी साड़ी से लगाकर इंडो वेस्टर्न लुक सबको खास बना देंगे। ऐसे इयररिंग्स डायमंड मिलाकर बनाए जाते हैं। अगर बजट ज्यादा हो तो आप ऐसे इयररिंग्स पहन सकती हैं। आइए जानते हैं पोल्की इयररिंग्स की कुछ खास डिजाइन के बारे में।
थ्री लेयर इयररिंग्स दिखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। ऐसे इयररिंग्स में सिंगल और सोबर लुक डिजाइन होता है। आप ट्विस्ट से हटकर ड्रॉप पोल्की इयररिंग्स भी खरीद सकती हैं। इन्हें या तो साड़ी के साथ वेयर करें या इंडोवेस्टर्न ड्रेस के साथ। अगर पोल्की इयररिंस नहीं खरीद सकती हैं तो आप सस्ते कुंदन इयररिंग्स ऑप्शन के तौर पर कम दाम में खरीद सकती हैं।
पोल्की और मोती से तैयार किए गए खूबसूरत स्टड्स भी आप फेस्टिवल सीजन में खरीद सकते हैं। यह स्टड्स साइज में बड़े होते हैं और स्टेटमेंट लुक देते हैं। स्टड्स में आपको ग्रीन वर्क भी मिल जाएगा, जो कि इयररिंग्स को खास बनाता है।
और पढ़ें: Navratri 2025: गरबा नाइट लुक पूरा करेंगे ये फैंसी नेकलेस सेट, मिल रहा 87% तक डिस्काउंट
आपने सोने या चांदी के झुमके तो बहुत पहने होंगे। अब खुद को नए जमाने का लुक देने के लिए पोल्की से बने इयररिंग्स पहनें। ऐसे इयररिंग्स में मोतियों के साथ ही खूबसूरत पोल्की लटकन दी होती है, जो कि देखने में काफी खूबसूरत लगती है। हेरिटेज लुक के लिए ऐसे इयररिंग्स खरीद कर अपने ज्वेलरी बॉक्स में जरूर रखें।
और पढ़ें: 1 ग्राम गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र पेंडेंट, स्टाइल और बजट दोनों में फिट