गणपति से नवरात्रि तक दिखेंगे ठाठ ! ट्राई करें महाराष्ट्रीयन कंगन की लेटेस्ट डिजाइन

Published : Aug 27, 2025, 06:19 PM IST
latest bangle designs for women

सार

Bangle Designs for girls: गणेश चतुर्थी और नवरात्रि पर हाथों को रॉयल लुक देने के लिए देखें लेटेस्ट महाराष्ट्रीयन कड़ा डिजाइन। गोल्ड बॉल पेशवाई, टेंपल स्टाइल लक्ष्मी बाला, कोल्हापुरी मोती वर्क और स्टोन-पर्ल बैंगल्स से पाएं परफेक्ट ट्रेडिशनल स्टाइल।

Latest Bangle Designs: सुहागन महिलाओं का हाथ बिना चूड़ी-कंगन के अधूरा लगता है। अब ट्रेडिशनल लुक है, तो कंगन भी जरूर होने चाहिए। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2025) के बाद नवरात्रि (Navratri) आने वाली है। इस दौरान फैशन और स्टाइल दिखाने के लिए फैंसी बैंगल्स वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। आज हम आपके लिए इस साल ट्रेंड में रहने वाले महाराष्ट्रियन स्टाइल कड़ों की एक से बढ़कर एक डिजाइन लाएं हैं। ये लहंगा-साड़ी के अलावा सभी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ परफेक्ट लुक देंगे।

गोल्ड बॉल स्टाइल पेशवाई बैंगल डिजाइन

बनारसी, सिल्क साड़ी या फिर किसी भी प्लेन आउटफिट को स्टाइलिश और हैवी बनाने के लिए गोल्ड बॉल पेशवाई कड़े कैरी किए जा सकते हैं। कंगनों को छोटे-छोटे पत्तीदार मोतियों की डिजाइन पर तैयार किया गया है। साथ में लाल रंग के नग इसे और भी ज्यादा पारंपरिक लुक दे रहे हैं। बारीक वर्क पसंद है, तो इसे चुन सकती हैं। 

टेंपल स्टाइल लक्ष्मी बाला कड़ा डिजाइन

इस तरह के फैंसी बैंगल महाराष्ट्र के साथ दक्षिण भारत में बहुत पसंद किए जाते हैं। जिन महिलाओं को हैवी वर्क की बजाय ठोस कड़े चाहिए वे इसे चुन सकती हैं। कंगन में बारीक जाली के साथ छोटे-छोटे गोल डिजाइन बने हुए हैं, जो सुंदरता बढ़ा रहे हैं। वहीं, ऊपर से मुकुट स्टाइल और किनारों से ट्राइंगल शेप इसे और भी गॉर्जियस लुक दे रहा है। गोल्ड में इसे खरीदना काफी महंगा पड़ जाएगा, हालांकि आप आर्टिफिशियल डिजाइन पर इसे खरीदकर काम चला सकती हैं। 

ये भी पढ़ें- Adjustable Oxidised Toe Ring: नहीं जाएगी शाइन, खरीदें ऑक्सीडाइज्ड बिछिया डिजाइन

मोती वर्क ट्रेडिशनल कोल्हापुरी कड़ा डिजाइन

यूनिक लुक के लिए ये बैंगल डिजाइन बढ़िया ऑप्शन बन सकते हैं। जहां सफेद मोतियों संग कंट्रास्ट में छोटे-छोटे नग लगे हैं। बीच में बना फूल इसे और भी खूबसूरत बना रहा है। आप इसे चूड़ी सेट या फिर सिंगल पीस पर भी कैरी कर सकती हैं। बाजार से 500 रुपए तक ऐसे कड़े आराम से खरीदे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Nath Designs: सिल्वर-गोल्ड और पर्ल नथ डिजाइंस, सब 150₹ से नीचे

स्टोन और मोती वर्क फैंसी कंगन डिजाइन

अगर स्टोन और पर्ल वर्क पसंद हैं तो वॉर्डरोब में ऐसे बैंगल्स शामिल कर सकती हैं। यहां मोतियों के साथ काले और हरे रंग के स्टोन का यूज किया गया है, जो ट्रेडिशनल लुक दे रहे हैं। आप इसे लहंगा-साड़ी के साथ स्टाइल करें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss से सीधे वॉर्डरोब में ! चुनें फरहाना से 6 इयररिंग्स
1K में खरीदें चांदी की बिछिया, डेली वियर में सुहाग करें फ्लॉन्ट