अगर आप 150 रुपये से कम बजट में अपनी ज्वेलरी कलेक्शन को अपडेट करना चाहती हैं, तो ये नथ डिजाइंस आपके लिए बेस्ट रहेंगे। आर्टिफिशियल नथ हल्की होती हैं, इसलिए इन्हें आसानी से लंबे समय तक पहना जा सकता है।
इंडियन ट्रेडिशनल ज्वेलरी में नथ (Nath) का अपना अलग ही चार्म है। चाहे शादी हो, पूजा-पाठ या कोई फेस्टिवल, नथ लगाने से चेहरे की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। लेकिन हर किसी के लिए गोल्ड या डायमंड नथ लेना पॉसिबल नहीं होता। ऐसे में मार्केट में मिलने वाली आर्टिफिशियल नथ डिजाइंस बजट-फ्रेंडली और स्टाइलिश दोनों होती हैं। खास बात ये है कि 150 रुपये से कम कीमत में भी आपको शानदार डिजाइंस मिल जाते हैं जो हर साड़ी, लहंगा या सूट लुक पर जमेंगे। यहां देखें 150 रुपये से कम कीमत वाली आर्टिफिशियल नथ के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।
सिंपल गोल्डन हूप नथ डिजाइन
यह सबसे बेसिक और क्लासिक डिजाइन है। गोल्डन मेटल से बनी होती है और छोटी राउंड शेप में रहती है। इसे हर उम्र की महिलाएं आसानी से कैरी कर सकती हैं। खास बात ये रि हल्की होने के कारण लंबे समय तक पहनने पर भी तकलीफ नहीं देती।
और पढ़ें- पैर लगेंगे दूध से सफेद, पहनें ब्लैक टोन 6 सिल्वर बिछिया डिजाइंस

पर्ल स्टडेड नथ डिजाइन
यह खासकर पूजा-पाठ और फेस्टिव मौकों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसमें छोटे-छोटे सफेद मोती (Pearls) लगे होते हैं। चेहरा तुरंत एलीगेंट और फ्रेश लुक देता है। आप सिंपल सूट या सिल्क साड़ी पर बेहद ग्रेसफुल लुक के लिए इसे ट्राई करें।

स्टोन वर्क नथ फैंसी डिजाइन
इस तरह की डिजाइन में छोटे कलर स्टोन्स (लाल, हरा, सफेद) जड़े होते हैं। रेड स्टोन वाली नथ ब्राइडल लुक के लिए बेस्ट मानी जाती है। ग्रीन स्टोन नथ हरे रंग की साड़ी/लहंगे के साथ कॉन्ट्रास्ट लुक देती है। इस डिजाइन से ट्रेडिशनल आउटफिट को तुरंत रॉयल टच मिलता है।
और पढ़ें- राधा अष्टमी पर पहनें लेयर्ड मंगलसूत्र, परंपरा के सा पाएं फ्यूजन लुक
ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर नथ डिजाइन
सिल्वर और ऑक्सीडाइज्ड फिनिश वाली यह नथ आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। इसका फायदा यह है कि यह वेस्टर्न और इंडो-फ्यूजन लुक पर भी चल जाती है। इसे खासकर यंग गर्ल्स फेस्टिव लुक या कॉलेज फंक्शन में पहनना पसंद करती हैं। बोहो स्टाइल लुक देने के लिए ये बेस्ट चॉइस है।

फ्लोरल पैटर्न नथ डिजाइन
इन आर्टिफीशियल नथ में छोटे फूलों की डिजाइन बनी होती है जैसे पंखुड़ी (Petals) और बीच में स्टोन या पर्ल जैसे पैटर्न। इससे लुक में काफी निखार और सॉफ्टनेस आती है। दुल्हनें भी हल्की फ्लोरल नथ पसंद करती हैं क्योंकि यह फेस को और अट्रैक्टिव बनाती है। त्योहारों में यह सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली डिजाइन है।
चेन वाली नथ डिजाइन
अगर आप कुछ ज्यादा ट्रेडिशनल और हैवी लुक चाहती हैं तो चेन वाली आर्टिफिशियल नथ बेस्ट है। इस नथ के साथ पतली चेन जुड़ी रहती है जो कान तक जाती है। इसे खासकर शादी और बड़े फंक्शन में पहना जाता है। भले ही यह आर्टिफिशियल हो, लेकिन पहनने पर पूरा ब्राइडल लुक देती है।
