गरबा में लगाएं खूबसूरती का तड़का! पहनें ऑक्सीडाइज मांगटीका के 4 फैंसी डिजाइन

Published : Sep 19, 2025, 02:48 PM IST
ऑक्सीडाइज मांगटीका

सार

Fancy Oxidized Maangtika Design: गरबा लुक को खास बनाने के लिए चुनें ट्रेंडी ऑक्सीडाइज मांगटीका डिज़ाइन। घुंघरू, सर्कल, झुमका और कुंदन डिज़ाइन मांगटीका से पाएं परफेक्ट फेस्टिव लुक।

Maangtika Design: गरबा फंक्शन में भाग लेने के लिए अगर आपने अब तक अपनी चनिया चोली तैयार कर ली है, तो ज्वेलरी बॉक्स को भी रेडी कर लें।  नेकलेस और इयररिंग्स के साथ  मांग टीका भी खूब जामेगा। अगर आपके पास  नेकलेस या फिर ज्वेलरी नहीं है, तो आप हैवी मांग टीका लगाकर भी अपना लुक पूरा कर सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ फैंसी ऑक्सीडाइज मांगटीका के बारे में।

घुंगरू डिजाइन ऑक्सीडाइज मांगटीका

पतली चेन वाले  घुंघरू मांग टीका गरबा पर खूब जमते हैं। आप उनके साथ अलग से हेयर एक्सेसरीज भी खरीद सकती हैं, जो कि मांग टीका के घुंघरू डिजाइन जैसे ही दिखते हैं। यह दिखने में काफी प्यारी लगेंगे और आपके ओवरऑल लुक को खास बना देंगे।

सर्कल डिजाइन मांगटीका

स्टेटमेंट ऑक्सीडाइज मांग टीका का चुनाव कर रही हैं, तो आप सर्कल डिजाइन का बड़ा मांग टीका चुन सकती हैं। ऐसे मांग टीका में आपको फ्लावर डिजाइन घुंघरू डिजाइन आदि मिल जाएंगे, जो आपके आधे माथे को आसानी से ढक लेंगे। ऐसे हैवी ऑक्सीडाइज मांग टीका के साथ हैवी ज्वेलरी पहनने की भूल न करें। 

झुमका से बनाएं मांगटीका

आप आसानी से घर में ही झुमका से भी मांगटीका बना सकती हैं। ऐसे मांग टीका के घुंगरू लुक दिखने में बेहद प्यारा लगता है। जाते तो पुराने पड़े झुमके में चेन जोड़कर फैंसी मांग टीका तैयार कर लें और खास मौके के लिए कम दाम में सज जाएं।

कुंदन डिजाइन मांगटीका

कुंदन डिजाइन ऑक्सीडाइज मांग टीका भी दिखने में काफी फैंसी लगते हैं। कुंदन की चमक इन्हें खास बनाती हैं। सिंपल के बजाय ऐसे मांग टीका गरबा के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। 

और पढ़ें: Zardozi Kurta Trends 2025: जरदोजी कुर्ता सेट में लगें जानदार, नवरात्रि पर खरीदें ऐसे डिजाइंस  

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स
गोल और लंबे चेहरे को देंगे परफेक्ट लुक, ट्राय करें 6 झुमका डिजाइन