
अगर आप ऐसे ईयररिंग्स की तलाश में हैं जो स्टाइलिश भी हों, लॉन्ग लास्टिंग भी और बजट में भी फिट बैठें, तो फैंसी सिल्वर ईयररिंग डिजाइंस से बेहतर और कुछ नहीं। आजकल मार्केट में ऐसे कई सिल्वर ईयररिंग्स डिजाइन मिल रहे हैं जो महंगे जूलरी ब्रांड्स को भी टक्कर दे रहे हैं वो भी सिर्फ ₹1000 के अंदर। आज हम आपको दिखा रहे हैं 7 ऐसे सिल्वर इयररिंग डिजाइंस जो आपके वॉर्डरोब को न्यू एज ग्लैम देंगे और हर मौके के लिए परफेक्ट भी हैं।
ट्रेडिशनल लुक का ट्रेंडी ट्विस्ट अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट्स में थोड़ा फ्यूजन टच लाना चाहती हैं तो ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर झुमके एकदम बेस्ट ऑप्शन हैं। ये झुमके कुर्ता, साड़ी या प्लाजो सेट के साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं। और इनका वजन भी हल्का होता है जिससे दिनभर पहना जा सकता है। ये आपको ₹650–₹900 की रेंज में मिल जाएंगे।
और पढ़ें - 500 में पर्ल नेकलेस के नए डिजाइंस, Gold-Silver पर पड़ेंगे भारी
इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए परफेक्ट सिल्वर की ये डैंगलिंग इयररिंग्स बोहेमियन लुक देती हैं। इन्हें वेस्टर्न ड्रेसेज या फ्यूजन आउटफिट्स के साथ पहनेंगी तो सबका ध्यान अपनी ओर खींच सकेंगी। ऐसे डिजाइंस बहुत आसानी से सिल्वर प्लेटेड लुक में 1000 के अंदर मिल जाएंगे।
अगर आपको रोज पहनने के लिए सिंपल और एलिगेंट डिजाइन चाहिए, तो मिनिमल सिल्वर स्टड्स बेस्ट हैं। ऑफिस लुक के लिए ये बहुत ही एलिगेंट ऑप्शन हैं। ये छोटे लेकिन क्लासी होते हैं और ऑफिस से लेकर डेट तक हर मौके के लिए परफेक्ट हैं।
और पढ़ें - येलो गोल्ड हुआ पुराना, आ गया रोज गोल्ड मंगलसूत्र का जमाना
स्टाइल और कम्फर्ट दोनों में बेस्ट हूप इयररिंग्स कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। सिल्वर हूप्स को आप कैजुअल जींस-टॉप से लेकर एथनिक ड्रेस तक, किसी के साथ भी पेयर कर सकती हैं। ऐसे डिजाइंस आपको ₹500–₹900 की रेंज में मिल जाएंगे।
साउथ इंडियन टच अगर आप अपने जूलरी बॉक्स में कुछ रॉयल और क्लासिक पीस रखें। ₹950–₹1000 में टेम्पल डिजाइन वाले सिल्वर इयररिंग्स जरूर ट्राय करें। ये ब्राइडल या फेस्टिव लुक में जबरदस्त निखार देते हैं।
पार्टी लुक के लिए स्टनिंग चॉइस छोटे से बजट में भी ग्लैमर चाहिए? तो स्टोन वर्क वाले सिल्वर इयररिंग्स जरूर ट्राय करें। पर्ल, एमरल्ड या रूबी जैसे स्टोन्स के साथ बने ये डिजाइंस एलीगेंट भी लगते हैं और आउटफिट को रिच लुक देते हैं।
एथनिक विद ए टच ऑफ ड्रामा Tribal designs में डिटेलिंग और यूनिक कट्स होते हैं जो आपको भीड़ से अलग पहचान देते हैं। इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए ये ईयररिंग्स बहुत पॉपुलर हो रहे हैं।