
Trendy Sliver Rakhi designs: रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते का सबसे खास पर्व है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र यानी राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। वहीं भाई भी जीवनभर बहन की रक्षा का वचन देता है। हर साल राखियों के डिजाइनों में नए ट्रेंड्स देखने को मिलते हैं, लेकिन इस बार अगर आप कुछ खास और टिकाऊ राखी की तलाश में हैं, तो चांदी की राखी एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। यहां पर हम आपको कुछ खास डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं जिसे आप 300-1000 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं।
चांदी की राखियों में ये डिजाइंस सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इनमें छोटे-छोटे रुद्राक्ष जड़े होते हैं और फ्रंट में भगवान की आकृति वाला पेंडेंट लगा होता है। इस बार आप भी ऐसी राखी खरीद सकती हैं। भाई जिस भगवान में आस्था रखते हैं, उनकी आकृति वाली राखी चुनें।
सिल्वर में राउंड पेंडेंट वाली राखी भी बहुत सुंदर लगती है। कलरफुल पेंट या नग से राखी तैयार किया जाता है। इस तरह की राखी आप 500 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं।
फ्लोरल राखी डिजाइंस भाई की कलाई पर अलग ही रौनक बिखेरती है। इसे सिर्फ त्योहार के दिन ही नहीं, बल्कि सालभर कलाई पर स्टाइल स्टेटमेंट के तौर पर पहना जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: बिना सोना-चांदी के भी मिल रहा है रॉयल लुक, देखें आर्टिफिशियल ब्रेसलेट के ट्रेंडी डिजाइन
ट्रेडिशनल राखी डिज़ाइंस भी आप अपने भाई की कलाई पर बांध सकती हैं। नगों से सजी चांदी की राखी में रेशम का धागा जोड़ा जाता है, जो राखी की अहमियत और पवित्रता को दिखाता है।
अगर भाई छोटा है तो उसकी कलाई पर आप कार्टून राखी बांध सकती हैं। कार, हाथी या भाई के पसंदीदा कैरेक्टर वाली सिल्वर राखी खरीदें। आजकल फैशन की दुनिया में राखियों के कई आकर्षक डिजाइंस उपलब्ध हैं।
इसे भी पढ़ें: ग्रीन साड़ी हो या ट्रेडिशनल लुक, इन लेटेस्ट टेंपल नेकलेस डिजाइनों से बनें स्टाइल आइकन
आयुर्वेद के अनुसार, चांदी का शरीर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। यह ठंडक देती है और मानसिक तनाव को कम करने में भी मददगार मानी जाती है। कई ऑनलाइन वेबसाइट और ज्वेलरी स्टोर्स पर चांदी की राखी मिलती है, जहां से आप अपने पसंद के अनुसार खरीद सकती हैं।