ग्रीन साड़ी हो या ट्रेडिशनल लुक, इन लेटेस्ट टेंपल नेकलेस डिजाइनों से बनें स्टाइल आइकन

Published : Jul 26, 2025, 07:01 PM IST
temple necklace design for green saree

सार

लेटेस्ट टेंपल नेकलेस की ये डिजाइन ग्रीन साड़ी या किसी भी ट्रेडिशनल लुक के साथ पहनने पर आपका रूप और निखार देंगे। टेंपल ज्वेलरी हरे रंग की साड़ी के साथ जब इन नेकलेस को पहनेंगे तो ये आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।

Temple Style Necklace Design: टेंपल स्टाइल जूलरी अब सिर्फ साउथ इंडियन तक ही सीमित नहीं है। सोशल मीडिया के जमाने में अब महिलाएं तेजी से ट्रेंड को फॉलो करती हैं। आज हम आपके साथ इस क्रम में टेंपल पैटर्न में नेकलेस के कुछ बेहतरीन पीस लेकर आए हैं। टेंपल स्टाइल नेकलेस में आपको कई सारे डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे, जिसे आप अपनी चॉइस के हिसाब से ले सकती हैं। हरियाली तीज, सावन और राखी का अवसर सामने है, ऐसे में चलिए देखते हैं आपकी हरी से लेकर सभी साड़ियों के लिए टेंपल नेकलेस के डिजाइन। आपके पास बजट है, तो आप इन डिजाइन को गोल्ड में भी बनवा सकते हैं। हरी साड़ी के साथ इस तरह के स्टाइलिश टेंपल जूलरी आपको साउथ इंडियन महारानी वाला लुक देंगे।

साउथ इंडियन स्टाइल नेकलेस डिजाइन (South Indian Temple Necklace Design)

टेंपल स्टाइल चोकर डिजाइन

टेंपल स्टाइल में चोकर के ये डिजाइन उन लोगों के लिए है, जिन्हें चोकर भी पसंद है और टेंपल डिजाइन भी। नेकलेस की ये डिजाइन गोल्ड में 3-4 तोले के वेट  में बन जाएगा। वहीं अगर आप आर्टिफिशियल चाहते हैं, तो ये चोकर आपको 400 से हजार रुपये के अंदर मिल जाएगा।

टेंपल स्टाइल लॉन्ग नेकलेस

चोकर को आप खाली भी पहन सकते हैं और लॉन्ग नेकलेस के साथ भी। साउथ इंडिया में इस तरह के टेंपल स्टाइल में लॉन्ग नेकलेस न सिर्फ ब्राइडल लुक की शान बढ़ाते हैं, बल्कि ये सिल्क और कांजीवरम लुक भी क्लासी टच देते हैं।

टेंपल स्टाइल लक्ष्मी एंड मोर स्टाइल नेकलेस

मीडियम हार लेंथ में ये नेकलेस आपको 2 अलग-अलग डिजाइन में मिल जाएगी। टेंपल स्टाइल में लक्ष्मी, गणेश और मोर की डिजाइन बहुत पॉपुलर है। अगर आप हैवी लुक चाहते हैं, तो इस तरह के मोर और लक्ष्मी पैटर्न वाले मीडियम लेंथ नेकलेस ले सकती हैं, जो सिल्क और बनारसी साड़ी की शान बढ़ाएगी।

टेंपल स्टाइल हसली डिजाइन

टेंपल स्टाइल में हसली की ये डिजाइन सोशल मीडिया में छाई हुई है। स्टोन, कुंदन, मीनाकारी और मोती के काम के साथ आजकल इस तरह हसली सभी को पसंद आ रही है। टेंपल स्टाइल हसली में आपको कई पैटर्न मिल जाएंगे, जिसे आप हरियाली तीज के लिए स्टाइल कर सकती हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

22-24 कैरेट छोड़िए, बिटिया के लिए बेस्ट है ये ट्रेंडी 9KT गोल्ड ज्वेलरी
विंटर वेडिंग में पहनें ये Christmas-Inspired Gold Sets, पलट-पलट कर देखेंगे लोग