Rakhi Earrings Designs: रक्षाबंधन लुक लगेगा लाखों का, 200Rs में चुनें स्टाइलिश इयररिंग

Published : Aug 01, 2025, 03:28 PM IST
Five Incredible Earrings Designs for Raksha Bandhan Outfits Under 200 Rs

सार

Earrings Designs Under 200 Rs for Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर ₹200 में स्टाइलिश इयररिंग्स से पाएं नया लुक। पर्ल हूप्स, ऑक्सीडाइज्ड झुमके, कुंदन स्टड्स, चांदबाली जैसे डिजाइन ट्रेंडी और बजट-फ्रेंडली रहेंगे।

रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बहन-भाई के रिश्ते का जश्न है। इसीलिए हर बहन चाहती है कि वो सबसे अलग और स्टनिंग दिखे। लेकिन स्टाइलिश दिखने के लिए जरूरी नहीं कि आप भारी-भरकम बजट खर्च करें। अगर आप इस रक्षाबंधन पर कम बजट में क्लासी और ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो सिर्फ 200 रुपये के इयररिंग चुनकर अपना मेकओवर कर सकती हैं। इस बजट में आपको एक से एक इयररिंग्स डिजाइन मिल रहे हैं, जो आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगे।

पर्ल हूप इयररिंग्स 

व्हाइट पर्ल के हूप डिजाइंस इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। ये सिंपल सूट या कुर्तियों के साथ एक एलिगेंट लुक देते हैं। और खास बात 200 रुपये में कई लोकल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिल जाते हैं।

ऑक्सिडाइज्ड झुमके डिजाइंस

बोहेमियन या ट्रेडिशनल टच चाहिए? तो ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर झुमके परफेक्ट हैं। नीली, लाल या हरे रंग की साड़ियों या अनारकली सूट्स पर इनका इम्पैक्ट कमाल का होता है।

और पढ़ें -  नवेली बहू पर खिलेंगे मिनी लटकन मंगलसूत्र, देखें 7 डिजाइंस

कुंदन मिनी स्टड्स 

कुंदन वर्क आज भी रॉयल्टी का सिंबल माना जाता है। छोटे से कुंदन स्टड्स आपको एक क्लासिक राजस्थानी टच देंगे और ये आपको आसानी से 200 रुपये में लोकल ज्वेलरी मार्केट या मेले में मिल सकते हैं।

मिनी चांदबाली डिजाइन 

चाहे प्लाजो सूट हो या सिंपल अनारकली, स्मॉल साइज की चांदबाली हर आउटफिट पर जंचती है। आजकल कई अफोर्डेबल ब्रांड्स मिनी चांदबाली 150-200 रुपये तक ऑफर करते हैं। आप इसे भी राखी आउटफिट के साथ परफेक्ट पहन सकती हैं।

बीडेड डैंगलर्स फैंसी डिजाइंस

बीड्स और स्टोन वाले डैंगलर इयररिंग्स ट्रेंडी और लाइटवेट दोनों होते हैं। इन्हें पहनने से चेहरा फ्रेश और कूल लगता है। सिर्फ 200 रुपये में आपके राखी लुक की स्टाइलिश डील डन हो जाएगी।

और पढ़ें - 1K में मिल रही हैं ये 6 सिल्वर राखियां, भाई के लिए खरीदें

हैंडमेड और हल्के पेपर क्विल्ड इयररिंग्स 

ये इयररिंग्स अलग-अलग रंग और डिजाइन में मिलते हैं। अगर आप फंकी और आर्टी टच चाहती हैं तो ये हैंडमेड और हल्के पेपर क्विल्ड इयररिंग्स परफेक्ट हैं। और कीमत की बात करें तो ये सिर्फ 100 से 150 रुपए में मिल जाते हैं।

मिनी झुमकी सेट 

हर लड़की के पास एक सिंपल मिनी झुमकी होना चाहिए। क्योंकि ये हर इंडियन वेस्टर्न आउटफिट पर मैच हो जाती है। रक्षाबंधन जैसे फेस्टिव मौके पर इसे आप सिंपल रेड-व्हाइट सूट के साथ ट्राय कर सकती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

No नेकलेस! दीपिका पादुकोण जैसे 6 बिग-साइज इयररिंग ही काफी
Gold Bangles: शादी-फंक्शन के लिए नहीं, डेली वियर के लिए बनवाएं हल्के, खूबसूरत और टिकाऊ गोल्ड कंगन