
Gold Studs Design: 9 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन मनाया जाएगा। अगर अबकी बार आप अपनी बहन को कुछ खास तोहफा गिफ्ट करना चाहते हैं तो कपड़े नहीं बल्कि गोल्डन स्टड गिफ्ट करें। अगर आपका बजट बहुत ज्यादा नहीं है तो वह कम ग्राम के गोल्ड स्टड् भी गिफ्ट कर सकते हैं। आईए जानते हैं 5 ग्राम में कौन-से गोल्ड स्टड डिजाइन रक्षाबंधन के लिए परफेक्ट चॉइस रहेंगे
आप 3 से 5 ग्राम के अंदर फ्लावर के डिजाइन वाले गोल स्टड रक्षाबंधन में बहन को गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसे स्टड में आपको नीचे लटकन भी मिल जाएगी। अगर आपको लग रहा है की लटकन के कारण स्टड भारी है तो वह यह डिजाइन स्किप करके केवल फ्लावर डिजाइन वाले इयररिंग्स खरीद सकते हैं।
अगर आपकी बहन को ट्रेडिशनल गोल्ड इयररिंग्स पहनना बेहद पसंद है तो आप उसके लिए लेटेस्ट डिजाइन चुनने के बजाय ट्रेडिशनल स्टड डिजाइन पसंद करें। ऐसे डिजाइन आपको छोटे और बड़े साइज में भी मिल जाएंगे। आप अपने बजट के हिसाब से गोल्डन टॉप्स बहन को रक्षाबंधन में गिफ्ट करें। आप चाहे तो ऑनलाइन स्टड डिजाइन पसंद करने के बाद डिजाइन को सुनार से कस्टमाइज्ड कराएं।
बॉल स्टड्स इयररिंग्स के हर तरफ छोटे-छोटे बॉल दिख रहे हैं। साथ ही लटकन खूबसूरत लग रही है। आपको बॉल डिजाइन में स्टड पसंद करना है तो ऑनलाइन इसके फैंसी डिजाइन देखें और सुनार से कस्टमाइज कराएं। बॉल डिजाइन के इयररिंग्स काफी नए लगते हैं और सभी तरह के हार के साथ आसानी से मैच भी हो जाते हैं। इयररिंग्स का कलेक्शन खरीदने से पहले डिफरेंट डिजाइन का आईडिया लेना बेहद जरूरी होता है। कई बार अचानक से डिजाइन आने पर चुन पाना मुश्किल हो जाता है। तो आप भी रक्षाबंधन की पहले ही तैयारी कर लें और बहन के लिए 5 ग्राम के अंदर खूबसूरत गोल्ड स्टड्स चुनें। आपकी बहन खास पल को जिंदगी भर याद रखेगी और इयरिंग्स को खास मौके पर पहन सजेगी। बजट ज्यादा होने पर 6 से 8 ग्राम के भारी स्टड भी बनवा सकते हैं।