
Golden Hoop Jhumka: अगर आप नई बहूरानी को कुछ गिफ्ट करना चाहती हैं तो सिंपल इयररिंग्स के बजाय आप हूप झुमका इयररिंग्स दे सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स में हूप्स के साथ ही झुमका की लटकन भी होती है। आप छोटे से लेकर बड़े साइज तक आसानी से खरीद सकते हैं। इयररिंग्स में आपको झुमके की लटकन छोटी या बड़ी भी मिल जाएगी।
बॉल लटकन वाले हूप झुमका साइज में बड़े और दिखने में रॉयल लुक वाले होते हैं। आपको बड़ी बहू के लिए हूप झुमका के ऐसे डिजाइन ही सलेक्ट करना चाहिए। आप 5 से 6 ग्राम में बहू के लिए हूप झुमका तैयार करा सकती हैं। अगर बॉल लटकन नहीं पसंद है तो आप स्किप भी कर सकती हैं।
अगर आपको हूप झुमका चाहिए तो आप डबल लेयर वाले झुमका इयररिंग्स खरीद सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स में आपको मोतियों का वर्क भी मिल जाएगा। अगर आपको हल्के इयररिंग्स डबल लेयर में चाहिए तो आप सफेद मोतियों को स्किप भी कर सकते हैं। ऐसे झुमके आसानी से 4 से 5 ग्राम में बन जाएंगे।
छोटे हूप इयररिंग्स भी पहनने हैं और कुछ यूनिक वर्क भी चाहिए तो आप दाना वर्क वाले इयररिंग्स खरीद बहू को गिफ्ट कर सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स में बड़ा बॉल लटकन होता है और हूप का डिजाइन भी छोटा होता है। ऐसे इयररिंग्स आप भी बहू के साथ पहन कर किसी खास पार्टी की शान बन सकती हैं।
मजबूत डिजाइन के इयररिंग्स बनवाने हैं तो 5 से 6 ग्राम में आप हूप झुमका बनवा सकती हैं। आपको ऑनलाइन भी ऐसे झुमके के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। अपनी पसंद के झुमके के डिजाइन को चुनें और फिर सुनार को दिखाकर सेम झुमके बनवा सकती हैं। 22 कैरेट में भी ऐसे झुमके आसानी से बन जाएंगे।