एक साथ डबल काम, अंगूठी की तरह पहनें ये चांदी की बिछिया, देखें लेटेस्ट डिजाइन

Published : Jun 12, 2025, 10:37 AM IST
Silver Toe Ring Bichhiya ki Latest Designs

सार

Silver toe ring latest designs : 2025 में महिलाओं के लिए चांदी की बिछिया की नई डिजाइनें—पाइप, मीनाकारी, जाली वर्क और फैंसी स्टाइल में। इन्हें पैरों में या हाथों में अंगूठी की तरह पहनें और अपने पारंपरिक व मॉडर्न लुक को दें नया ट्रेंडी टच।

सुहागिन महिलाओं की चमक श्रृंगार से होती है। गहनों से लेकर कपड़ों सभी का अपना महत्व है। मैरिड वुमन्स को आपने पैरों में पायल और बिछिया पहनते देखा होगा। आजकल फैशन के हिसाब से चांदी की बिछिया की लेटेस्ट डिजाइन आ गईं हैं लेकिन आज हम आपको सिल्वर बिछिया की न्यू डिजाइन के बारे में बताएंगे। जिसे हाथों में अंगूठी के तौर पर भी पहना जा सकता है। ये 2025 के टॉप ट्रेंड में शामिल है। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में-

1) चांदी की बिछिया

पाइप आकार की बिछिया आजकल बहुत पसंद की जा रही है। ये पूरा पैर कवर करने के साथ अलग से फ्लॉन्ट होती है। अगर आप सिंगल बिछिया पहनकर बोर हो चुकी हैं तो कुछ नया ट्राई करते हुए इसे चुनें। इसे रिंग के तरह भी कैरी किया जा सकता है। ये डबल और ट्रिपल सभी पैटर्न पर मिल जाएगी। अगर पैरों को भड़कीला दिखाना है तो इसे चुनें।

2) चांदी की बिछिया डिजाइन

सिंगल पैटर्न से हटकर आप सिलेंडर यानी पाइप वाली बिछिया को कई टाइप और डिजाइन में खरीद सकती हैं। यहां पर मीनाकारी, जाली वर्क के अलावा घुंघरू पैटर्न पर इसे दिखाया गया है। यदि पैरों लंबे और उन्हें सुंदर दिखाना है तो इसे चुनें। ऐसी बिछिया डेलीवियर तो नहीं पर पार्टी-फंक्शन में शान बढ़ाने में कमी नहीं रखेंगी।

3) चांदी की बिछिया न्यू डिजाइन

ऑफिस जाती हैं या फिर वर्किंग वुमन हैं तो हैवी डिजाइन की बिछिया की बजाय सिंगल सेट पर सिल्वर बिछिया खरीदें। इसे ट्राइंगल और सिलेंडर शेप पर तैयार किया गया है। यदि घुंघरू और नग से हटकर कुछ पहनना है तो बढ़िया रहेगी।

4) फैंसी चांदी की बिछिया

आउटफिट चाहे जितना अच्छा क्यों ना हो अगर ज्वेलरी मैचिंग की न हो तो लुक खिलकर नहीं आता है। ट्रेडिशनल पैटर्न पर ऐसी फुल कवर बिछिया पैरों को रॉयल देती है। अगर आप इसे पहन रही हैं तो पायल बिल्कुल हल्की डिजाइन पर पहनें। ऐसी बिछिया हरियाणा में ज्यादा पहनी जाती है

5) सोने की बिछिया डिजाइन

जल्द शादी होने वाली हैं तो ओल्ड फैशन से हटकर आप मोती डिजाइन पर ऐसी सोने की बिछिया को विकल्प बनाएं। ये कुछ ज्यादा ही स्टाइलिश है। जहां झुमाक लेयर के साथ फैंसी डिजाइन दी गई है। आप इसे कस्टमाइज करवाएं तो बेस्ट रहेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

3K में खरीदें Gold Plated Chain, गुम या चोरी होने का भी नहीं रहेगा डर
शादी में देने के लिए चुनें 10K में पायल, खरीदें एक से बढ़कर एक डिजाइन