
भारत में गोल्ड गहनों का क्रेज़ कभी कम नहीं होता। शादी-ब्याह, तीज-त्योहार या कोई खास मौका हो, गोल्ड जूलरी हर औरत की पहली पसंद रहती है। लेकिन अगर आप बहू के लिए कोई यूनिक गोल्ड गिफ्ट ढूंढ रहे हैं, तो बाजूबंद (baju band) से अच्छा कुछ नहीं। ये सिर्फ एक गहना नहीं बल्कि रॉयल्टी और ट्रेडिशन का सिंबल है। आइए जानते हैं गोल्ड बाजूबंद के कुछ बेस्ट डिजाइंस जो हर बहू की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।
बाजूबंद अगर आपकी बहू ट्रेडिशनल गोल्ड जूलरी की शौकीन है, तो मंदिर डिजाइन बाजूबंद जरूर ट्राई करें। इसमें देवी-देवताओं की मूर्तियां, इंट्रीकेट नक्काशी और कारीगरी होती है। ये देखकर हर कोई तारीफ करेगा। साड़ी, लहंगा या सिल्क सूट पर यह बाजूबंद बेहद रॉयल लगेगा।
और पढ़ें - सिंपल नहीं खरीदें ट्विस्टेड गोल्ड हूप्स, जो कम खर्च में देंगे हैवी स्टाइल
कुंदन वर्क का चलन शादी-ब्याह के सीजन में बहुत बढ़ जाता है। गोल्ड के साथ एमराल्ड कुंदन स्टोन्स का लुक बहू को bride जैसा फील कराएगा। यह हल्का होते हुए भी भारी दिखता है। मेहंदी, हल्दी, तीज या करवाचौथ पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
बाजूबंद नई जनरेशन की बहुएं हल्के और मिनिमल डिजाइन पसंद करती हैं। उनके लिए थिन गोल्ड बाजूबंद परफेक्ट रहेगा। ये स्लिक डिजाइन में आता है और ऑफिस पार्टी, फेस्टिव फंक्शन, किटी पार्टी में आराम से पहना जा सकता है। बजट में भी हैवी इम्प्रेशन देगा।
और पढ़ें - शादी में पहनाएं येलो गोल्ड ब्राइडल मंगलसूत्र, बहुरानी होगी दीवानी
अगर बहू को कलरफुल स्टोन वाली जूलरी पसंद है, तो स्टोन स्टडेड गोल्ड बाजूबंद (stone studded gold bajuband) दीजिए। इसमें एमराल्ड, रूबी, पर्ल और कुंदन का कॉम्बिनेशन होता है। शादी की सालगिरह पर गिफ्ट करने के लिए ये डिज़ाइन सबसे स्पेशल रहेगा।
फूलों की डिजाइंस एवरग्रीन होती हैं। गोल्ड में फ्लोरल डिजाइन वाला बाजूबंद बहू की हर आउटफिट के साथ जाएगा। सिंपल लेकिन क्लासी लुक देता है। इसे पहनकर वह खुद को रानी जैसा महसूस करेगी।