Multicolor Sliver Bichiya Designs: सिल्वर बिछिया में रंगों का ट्विस्ट, देखें ट्रेंडिंग डिजाइंस

Published : Jul 21, 2025, 04:53 PM IST
Multicolor Sliver Bichiya

सार

Bichiya Designs: अगर आप भी सिल्वर और ऑक्सीडाइज बिछिया पहन-पहनकर बोर हो गई हैं, तो अब समय है कुछ नया ट्राई करने का। यहां हम आपको दिखा रहे हैं मल्टीकलर बिछिया डिजाइंस, जिन्हें पहनने के बाद पायल की चमक भी फीकी लगने लगेगी।

Multicolor Bichiya Fashion: फैशन की दुनिया में आए दिन नए-नए ज्वेलरी डिजाइंस सामने आ रहे हैं। इसी में एक नाम बिछिया की भी है। शादीशुदा जीवन का प्रतीक मानी जाने वाली ये ज्वेलरी अब फैशन स्टेटमेंट बन गई है। सिल्वर, गोल्ड के अलावा अब बाजार में कलरफुल बिछियां भी मिलने लगी है। जो हर मौके, हर स्टाइल और हर मूड के लिए एक परफेक्ट मैच हो सकती हैं।अगर आप भी कुछ नया, ट्रेंडी और स्टाइलिश ट्राय करना चाहती हैं, तो यहां कलरफुल बिछिया डिजाइंस देख सकती हैं।

फ्लावर पैटर्न कलरफुल स्टोन बिछिया

फ्लावर पैटर्न वाली सिल्वर बिछिया शुरुआत से ही महिलाओं की पहली पसंद रही हैं। लेकिन अब इनमें कलरफुल स्टोन्स का टच भी जोड़ दिया गया है, जिससे इनका लुक और भी खूबसूरत हो गया है। मल्टीकलर स्टोन वाली फ्लावर डिजाइन बिछिया हर रंग के एथनिक आउटफिट के साथ खूब जचती है। वहीं, अगर आप सिंगल कलर स्टोन वाली बिछिया चुनती हैं, तो उसे मैचिंग साड़ी या सूट के साथ पहनकर आप गॉर्जियस लुक पा सकती हैं।

और पढ़ें:Twisted Gold Hoops: सिंपल नहीं खरीदें ट्विस्टेड गोल्ड हूप्स, जो कम खर्च में देंगे हैवी स्टाइल

कलरफुल मोर डिजाइंस बिछिया

अगर आप राउंड और स्क्वायर शेप की बिछिया पहनकर बोर हो गई हैं, तो मोर डिजाइन वाली कलरफुल बिछिया एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। हालांकि ये रोजाना पहनने के लिए नहीं, बल्कि खास मौकों पर ज्यादा परफेक्ट लगती है। इन बिछियों में पर्ल और रंग-बिरंगे स्टोन जड़े होते हैं, जो साड़ी, सूट या लहंगे के साथ पहनने पर पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। अगर कीमत की बात करें, तो इस तरह की सिल्वर बिछिया आपको 1,000 से 2,000 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएंगी।

इसे भी पढ़ें:Semi Circle Earrings: सावन में नहीं दिखेंगी सिंपल, पहनें फैंसी सेमी सर्कल इयररिंग्स

मिनिमल कलरफुल बिछिया

रेगुलर यूज के लिए मिनिमल कलरफुल बिछिया डिजाइंस एकदम परफेक्ट रहती हैं। इन्हें अलग-अलग ज्योमेट्रिक शेप्स में बनाया जाता है और ऊपर कलरफुल स्टोन या पेंट से खूबसूरती दी जाती है। कीमत की बात करें तो ऐसी बिछिया आपको 500 रुपये के अंदर ही आसानी से मिल सकती हैं।

एडजस्टेबल कलरफुल बिछिया डिजाइंस

एडजस्टेबल कलरफुल बिछिया डिजाइंस कई आकर्षक पैटर्न में मौजूद हैं। कुछ में लीफ पैटर्न के साथ स्टोन जड़े होते हैं, तो कुछ पर रंग-बिरंगी कोटिंग की जाती है। इन बिछियों को आप किसी भी उंगली के साइज में आसानी से पहन सकती हैं। फ्यूजन लुक के लिए ये डिजाइंस एक परफेक्ट चॉइस हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

खिचें या लटके हुए नहीं दिखेंगे कोमल कान, इयररिंग्स पहनते वक्त ध्यान रखें ये 4 बातें
Gold Rate Today: सोना में उछाल चांदी में गिरावट, जानें टॉप-10 शहरों में क्या है 24KT-22KT, 18k के दाम