Semi Circle Earrings: सावन में नहीं दिखेंगी सिंपल, पहनें फैंसी सेमी सर्कल इयररिंग्स

Published : Jul 21, 2025, 04:17 PM IST
Semi Circle Earrings

सार

Semi Circle Earrings: ₹100 से भी कम में खरीदें खूबसूरत सेमी सर्कल ईयररिंग्स। मोतियों से लेकर कुंदन तक के परफेक्ट इयररिंग्स पहन सावन में खिल जाएं।

सावन के महीने में साड़ी या सूट के साथ सिंपल इयररिंग्स बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। आपको मार्केट में मिलने वाले फैंसी सेमी सर्कल इयररिंग्स चुनने चाहिए। ऐसे इयररिंग्स में आधे सर्कल के आकार का डिजाइन होता है जो कि देखने में काफी एलिगेंट लगता है। आईए जानते हैं सेमी सर्कल इयररिंग्स के कुछ फैंसी डिजाइंस के बारे में।

मोतियों से सजी सेमी सर्कल इयररिंग्स

सेमीसर्किल इयररिंग्स खरीदना चाहती हैं तो आप इसे घर पर ही बना सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ मोतियों की और हाफ वुड कटआउट की जरूरत पड़ेगी। इसे मनचाहे रंग में रंग लें और उसी से मैच करती हुई मोतियों से सेमी सर्कल इयररिंग्स बनाएं। आप चाहे तो ₹100 के अंदर ऐसी सेमी सर्कल इयररिंग्स मार्केट से भी खरीद सकती हं। किसी भी रंग के एथनिक ड्रेस के साथ ऐसी मोती वाली सेमीसर्कल इयररिंग्स मैच कराएं।

ऑक्सीडाइज सेमी सर्कल इयररिंग्स

व्हाइट-ब्लैक कलर की ड्रेस के साथ आप ऑक्सिडाइज सेमी सर्कल इयररिंग्स चुन सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स आपके छोटे से लगाकर बड़े साइज में ₹100 के अंदर मिल जाएंगे। आप चाहे तो इसी से मैचिंग बैंगल्स भी पहनें। इससे आपका ओवरऑल सावन लुक सज जाएगा। 

हॉलमार्क जयपुरी सेमी सर्कल इयरिंग्स

आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो वह आप चांदी से बने हॉलमार्क वाले जयपुरी सेमीसर्कल इयररिंग्स भी खरीद सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स में आपको फ्लोरल डिजाइंस से लेकर ज्यामिति डिजाइन तक के फैंसी लुक मिलेंगे। इस सावन में कुछ नया ट्राई करें और अपने कानों को फैंसी बनाएं। आप चाहे तो कुंदन, बीड्स आदि में भी हाफ सेमी सर्कल इयररिंग्स खरीद सकती हैं। अगर बजट ज्यादा है तो गोल्डन सेमी सर्कल इयररिंग्स ट्राई करें। 

और पढ़ें: Shloka Mehta Viral Bracelet: गोल्ड, डायमंड और एंब्राल्ड नहीं, श्लोक हमेशा पहनती हैं बीड्स वाले ब्रेसलेट, जानें क्या है वजह

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हीरे से जरकन तक, 2025 में ब्राइड्स ने चुनें मंगलसूत्र पेंडेंट के 6 डिजाइन
ब्राइडल लुक बनेगा कातिलाना! पहनें भूमि पेडनेकर पोल्की जूलरी