Twisted Gold Hoops: सिंपल नहीं खरीदें ट्विस्टेड गोल्ड हूप्स, जो कम खर्च में देंगे हैवी स्टाइल

Published : Jul 21, 2025, 02:30 PM IST
Twisted Gold Hoop Earrings Designs

सार

Twisted gold hoop earrings Ideas: अगर आप कम बजट में भी कुछ ऐसे गोल्ड इयररिंग चाहती हैं जो हैवी, रिच और ट्रेंडी लगे, तो ट्विस्टेड गोल्ड हूप इयररिंग्स परफेक्ट चॉइस हैं। ये आपके ट्रेडिशनल और मॉडर्न, दोनों लुक्स को शानदार बना देंगे।

गोल्ड हूप इयररिंग्स हमेशा से महिलाओं की फेवरेट जूलरी का हिस्सा रही हैं। लेकिन अगर आप कुछ हटकर और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं, तो ट्विस्टेड गोल्ड हूप इयररिंग्स परफेक्ट ऑप्शन हैं। इनका डिजाइन सिंपल हूप से अलग, थोड़ा ट्विस्ट और टर्न वाला होता है, जिससे ये देखने में भारी और रॉयल लगते हैं। खास बात यह है कि इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती, फिर भी ये आपके ओवरऑल लुक में चार चांद लगा देंगे।

क्यों चुनें ट्विस्टेड गोल्ड हूप इयररिंग्स? 

ट्विस्टेड हूप डिजाइन में हल्का सा कर्व और घुमाव दिया जाता है, जिससे ये नॉर्मल हूप्स से ज्यादा वॉल्यूमिनस दिखते हैं। यह डिजाइन आपके फेस को स्लिम और ग्रेसफुल दिखाता है। साथ ही, इन्हें पार्टी, ऑफिस या डेली वियर, हर जगह आसानी से कैरी किया जा सकता है।

राउंड ट्विस्टेड हूप डिजाइन (Round Twisted Hoop Design)

यह बेसिक राउंड शेप में आता है लेकिन गोल्ड की ट्विस्टेड वायरिंग से बना होता है। हल्का वजन, आसान कैरी और स्टाइलिश लुक देता है। छोटे या मीडियम साइज में आप इसे ऑफिस के लिए भी पहन सकती हैं।

और पढ़ें - शादी में पहनाएं येलो गोल्ड ब्राइडल मंगलसूत्र, बहुरानी होगी दीवानी

ओवल ट्विस्टेड हूप इयररिंग्स डिजाइन (Oval Twisted Hoop Earrings Design)

अगर आप फेस को लंबा दिखाना चाहती हैं तो ओवल शेप बेस्ट रहेगा। ओवल ट्विस्टेड हूप्स का डिज़ाइन एलिगेंट और ग्रैंड लगता है। ये एथनिक और वेस्टर्न, दोनों आउटफिट्स के साथ जचता है।

डबल ट्विस्टेड हूप डिजाइन (Double twisted hoop design)

इस हूप के अंदर डबल लेयर ट्विस्टिंग होती है, जिससे ये देखने में भारी और एक्सपेंसिव लगते हैं। अगर आप किसी फंक्शन या शादी में जा रही हैं, तो ये आपके गोल्डन लुक को परफेक्ट बनाएगा।

और पढ़ें - ब्लैक बीड्स के डबल लेयर मंगलसूत्र डिजाइन, कम गोल्ड में हैवी लुक

हैमर ट्विस्टेड हूप गोल्ड डिजाइन (Hammer Twisted Hoop Gold Design)

इस इयररिंग्स डिजाइन में ट्विस्टिंग के साथ हल्का हैमर टेक्सचर भी दिया जाता है, जिससे ये काफी रॉयल और ट्रेंडी दिखते हैं। मॉडर्न आउटफिट के साथ पहनें तो हर कोई आपके इयररिंग्स का दीवाना हो जाएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन