एडी और डायमंड से सजे मंगलसूत्र पेंडेंट
हार्ट शेप, फ्लावर शेप, नेम और राउंड पेंडेंट के कई डिजाइंस इस तस्वीर में दिखाए गए हैं। गोल्ड की चमक को इसमें जड़े डायमंड बढ़ा रहे हैं। अगर बजट है, तो आप रियल डायमंड के साथ पेंडेंट डिजाइन सुनार से बनवा सकते हैं। इसके अलावा आप गोल्ड में एडी भी जोड़ सकते हैं, इससे पेंडेंट बजट फ्रेंडली हो जाएगा।