
कई बार रोजाना पहनने के लिए हम भारी या डिजाइनर इयररिंग्स चुनने से बचते हैं, क्योंकि वे या तो बहुत महंगे होते हैं या फिर जल्दी खराब हो जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ छोटे-से स्टड या बोरिंग इयररिंग्स हमारे डेली लुक को बहुत सिंपल बना देते हैं। ऐसे में गोल्ड-प्लेटेड इयररिंग सेट सबसे समझदार और स्टाइलिश ऑप्शन बनकर सामने आते हैं। ये देखने में बिल्कुल गोल्ड-जैसे होते हैं, लेकिन कीमत में किफायती और डेली-यूज फ्रेंडली रहते हैं।
अगर आपको सटल और क्लासी लुक पसंद है, तो मिनिमल बूंद (drop) इयररिंग्स सबसे सही हैं। ये लुक को साफ-सुथरा रखते हैं और किसी भी आउटफिट जैसे कुर्ती, टॉप या वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ मैच करते हैं। इनके साथ बिना किसी एक्सेसरी के भी आप एलिगेंट लगती हैं।
और पढ़ें - 3 ग्राम में सास करेगी गुणगान! दिलाएं लेटेस्ट 7 गोल्ड मंगलसूत्र पेंडेंट
हूप्स हमेशा ट्रेंड में रहते हैं और गोल्ड-प्लेटेड हूप्स डेली वियर का परफेक्ट साथी हैं। ये चेहरे को अपलिफ्ट करते हैं और चेहरा पतला दिखाते हैं। इनकी स्पेशिलिटी है कि आप इन्हें इंडियन और वेस्टर्न दोनों आउटफिट पर पहन सकती हैं।
अगर आपको ट्रेडिशनल वाइब वाले इयररिंग्स पसंद हैं लेकिन रोज़ाना भारी ज्वेलरी नहीं पहनना चाहतीं, तो बीडेड गोल्ड-प्लेटेड झुमके आपको रॉयल लुक देते हैं। ये दिखने में वजनदार होते हैं, पर कानों में बिल्कुल हल्के रहते हैं।
और पढ़ें - डायमंड सेट्स का वेडिंग सीजन में नया ट्रेंड, भारी गोल्ड जूलरी हुई पुरानी
पर्ल और गोल्ड प्लेटिंग का मेल कभी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होता। सफेद पर्ल की सॉफ्टनेस और गोल्ड की रिचनेस, दोनों मिलकर बहुत सफोर्टिकेटेड लुक देते हैं। ऑफिस और मीटिंग्स के लिए ये एकदम बेस्ट हैं।
अगर आप चांदबाली पहनना चाहती हैं लेकिन भारी नहीं, तो मिनी चांदबाली गोल्ड-प्लेटेड सेट आपके लिए है। ये फेस्टिव टच देते हुए भी डेली के लिए यूजेबल रहते हैं।