छोटे नहीं कानों में पहनें फैंसी बड़े हूप्स, सस्ते में मिल जाएंगे 3 गोल्ड प्लेटेड डिजाइन

Published : Sep 03, 2025, 11:15 AM IST
gold plated Fancy large hoops Design

सार

Gold plated Fancy large hoops: फैंसी बड़े डिजाइन के हूप्स आपके लुक को स्टाइलिश और एलीगेंट बना देंगे। गोल्ड प्लेटेड, लीफ डिजाइन और ट्रिपल लेयर लार्ज हूप्स एथनिक से वेस्टर्न हर आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच होंगे और ये बजट में आसानी से उपलब्ध हैं।

Fancy Large Hoops: कानों में हल्के या छोटे डिजाइन के हूप्स पहनने के बजाय बड़े डिजाइन के हूप्स चुनें। आजकल मार्केट में बड़े डिजाइन के गोल्ड प्लेटेड हूप्स के कई फैंसी डिजाइन मिल रहे हैं। इनमें प्लेन से लेकर नग तक के लुक को खूब पसंद किया जा रहा है। एथनिक वियर से लेकर वेस्टर्न आउटफिट्स तक में ऐसे इयररिंग्स पहने जा सकते हैं। आइए जानते हैं बड़े डिजाइन के हूप्स के कुछ खूबसूरत डिजाइंस के बारे में।

लीफ डिजाइन एलिगेंट हूप्स डिजाइन

हूप्स या बाली में पत्तियों की सुंदर डिजाइन बनी हुई है। ऐसे हूप्स पूरी तरीके से जुड़े नहीं होते बल्कि इनमें पीछे पेंच लगा होता है, जिसे घूमाकर बंद किया जाता है। आप ऐसे हूप्स को वेस्टर्न से लेकर एथनिक ड्रेस तक में ट्राई कर सकती हैं। ऑनलाइन ऐसे हूप्स आपको आसानी से ₹500 के अंदर मिल जाएंगे।

 प्लेन लार्ज हूप्स डिजाइन

पुराने जमाने का फैशन फिर से लौट आया है। अब महिलाओं से लगाकर लड़कियों के बीच बड़ी डिजाइन वाले प्लेन हूप्स को पसंद किया जा रहा है। आप अपने ज्वेलरी बॉक्स में ऐसे हूप्स जरूर रखने चाहिए ताकि कभी भी आसानी से इन्हें वियर करके लुक को एनहेंस किया जा सके।

और पढ़ें: ओणम पर लगेंगी हूर की परी, साड़ी-लहंगा संग पहनें पिंक कुंदन वाले ट्रेंडी नेकलेस

ट्रिपल लेयर हूप्स डिजाइन

प्लेन गोल्ड प्लेटेड हूप्स के कुछ नए लुक और डिजाइन ट्राय किए जा सकते हैं। आप प्लेन की बजाय ट्रिपल लेयर के हूप्स पसंद कर सकते हैं। इन्हें खोलना और बंद करना बहुत आसान होता है। स्टेनलेस स्टील से बने हूप्स जहां सस्ते होते हैं, वहीं कम कीमत में शाही लुक भी देते हैं।  

और पढ़ें: पहनें स्टोन वर्क गोल्ड बैंगल डिजाइंस, डायमंड भी इनके आगे फीके!

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विंटर जूलरी में छाएं 5 गोल्ड ट्रेंड, लेयर्ड चेन से चंकी कफ्स तक के स्टनिंग डिजाइंस
हीरे से जरकन तक, 2025 में ब्राइड्स ने चुनें मंगलसूत्र पेंडेंट के 6 डिजाइन