
Latest Oxidised Jewellery: ऑक्सीडाइज जूलरी एक तरह से महिलाओं की फेवरेट जूलरी पीस या टाइप में से एक होती है। महिलाएं अक्सर ऑक्सीडाइज जूलरी पहनना पसंद करती हैं। आजकल लोग ऑक्सीडाइज झुमका और नेकलेस को एथनिक ही नहीं बहुत ही खूबसूरती से वेस्टर्न के साथ भी स्टाइल कर रहे हैं। ऐसे में नवरात्रि और गरबा का महापर्व आने वाला है, ऐसे में आज हम आपके साथ ऑक्सीडाइज जूलरी के कुछ बेहतरीन और ट्रेंडी डिजाइन शेयर करेंगे। ऑक्सीडाइज स्टाइल में ये सारे डिजाइन आजकल ट्रेंड में है और पहनने के बाद बहुत ही शानदार लगता है। आप इस तरह के नेकलेस सेट को न सिर्फ चनिया चोली के साथ पहन सकते हैं, बल्कि ये दूसरे आउटफिट के साथ भी बहुत कमाल के लगेंगे। चलिए ऐसे में बिना देर किए नवरात्रि के लिए पसंद करते हैं नेकलेस के कुछ फैंसी और ट्रेंडी डिजाइन।
ऑक्सीडाइज हसली की ये डिजाइन बहुत ही सुंदर और पहनने के बाद स्टाइलिश लुक भी मिलेगी। इस तरह की डिजाइन चनिया चोली या फिर गरबा आउटफिट के साथ बहुत जचती है। हसली के साथ आपको मैचिंग इयररिंग्स भी मिल जाएगा, जिसे आप साथ में कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- गरबा नाइट में रहें लाइट, चुनें नए स्टोन और बीड्स जूलरी डिजाइन
गोल्डन और सिल्वर के मिक्स काम के साथ ऑक्सीडाइज नेकलेस की ये सेट भी बहुत शानदार है। एंटीक लुक के साथ इसमें बहुत शानदार और बारीकी से काम हुआ है। आप इस तरह के डिजाइन को ऑक्सीडाइज बैंगल्स के साथ स्टाइल करें और पाएं ट्रेडिशनल ब्यूटी।
थ्रेड वाली ऑक्सीडाइज नेकलेस ब्रेडेड स्टाइल में मिलेगी। ये आजकल काफी पसंद की जा रही है और पहनने के बाद हमारी सुंदरता को बढ़ाती है। इस तरह के नेकलेस पहनने के बाद आपके गले ही नहीं आउटफिट को भी ग्लैम लुक मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- गरबा के लिए खास है ये बैंगल सेट, आपसे ज्यादा नजरें होंगी हाथों में
चोकर नेकलेस की ये डिजाइन आपको शॉर्ट के अलावा लॉन्ग नेकलेस के साथ भी मिलेगी। ऑक्सीडाइज पैटर्न में इस तरह के डिजाइन बहुत क्लासी और ट्रेडिशनल लगते हैं। मीनाकारी पेंट का काम उसकी खूबसूरती को बढ़ाती है।