Pink Kundan Necklace Design: कसावु साड़ी हो या फिर सिल्क की अगर आपको चाहिए मॉर्डन और ट्रेंडी लुक तो आपके लिए लाए हैं पिंक कुंदन के काम वाली नेकलेस की चार शानदार डिजाइन। पहनने में कंफर्टेबल, दिखने में स्टाइल और बजट में अफोर्डेबल।

Pink Kundan Necklace Design for Onam Look: ओणम का फेस्टिवल शुरु हो गया है और यह त्योहार केरल में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। फसल कटाई के जश्न को ओणम के रूप में मनाया जाता है। ओणम का यह फेस्टिवल खाने और खिलाने से लेकर खुशियां मनाने का है। इस त्यौहार में लोग पारंपरिक स्टाइल में तैयार होते हैं, ऐसे में आज हम आपके साथ ट्रेडिशनल लुक को सुंदर बनाने के लिए कुछ नेकलेस के डिजाइन शेयर करेंगे। ये ट्रेडिशनल नेकलेस दिखने में तो सुंदर है ही साथ ही पारंपरिक टच के साथ कुंदन का ये खूबसूरत काम जूलरी की सुंदरता को बढ़ा रही है। कुंदन की चमक, दूसरे रंगों के साथ इसका मेल इसे बहुत सुंदर बनाता है। आप इसे हर तरह के एथनिक वियर के साथ कैरी कर सकते हैं, जो आपको सुंदर बनाएगा।

ओणम के लिए ट्रेंडी कुंदन वाली नेकलेस (Trending Pink Kundan Necklace Design for Onam)

ब्लैक बीड्स वाली कुंदन नेकलेस

काले मोती के गुच्छों में लोटस पेंडेंट वाली ये नेकलेस बहुत सुंदर और ट्रेडिशनल है। इस तरह के डिजाइन दिखने के साथ साथ ओणम के आउटफिट के साथ भी बहुत शानदार लगेगी। इस तरह काले मोतियों के साथ आने वाली ये डिजाइन काफी शानदार लगेगी।

इसे भी पढ़ें- ओणम पार्टी में दिखेंगी आप ही आप, पहनें लोटस मोटिफ जूलरी के 5 फैंसी डिजाइन

बोहो स्टाइल कुंदन नेकलेस

बोहो स्टाइल में कुंदन नेकलेस की ये डिजाइन बहुत सुंदर और यूनिक है। गुलाबी के साथ दूसरे रंगों के कुंदन का काम और नेकलेस का पैटर्न बहुत स्टाइलिश है। इसे आप सिर्फ इंडियन नहीं वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी पहन सकती हैं।

इनविजिबल चेन नेकलेस

इनविजिबल चेन नेकलेस की ये डिजाइन बड़ी प्यारी और ट्रेंड में है। 250-300 रुपये में मिलने वाली ये डिजाइ बहुत शानदार और कमाल की पीस है। इस तरह के डिजाइन आपको ऑनलाइन बहुत आसानी से मिल सकती हैं, जो बजट में भी अफोर्डेबल है।

इसे भी पढ़ें- कसावु साड़ी में लगेंगी ब्यूटीफुल, खाली हाथों में पहनें मैचिंग के थ्रेड बैंगल्स

पतले तार वाली पेंडेंट नेकलेस

पतले तार वाली ये मॉर्डन हसली आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी। इसमें आपको बड़े से लेकर छोटे तक हर साइज में कुंदन का काम मिल जाएगा। पतले तार में इस तरह की डिजाइन मॉर्डन लुक के लिए शानदार है और पहनने के बाद साड़ी-लहंगा के साथ स्टाइलिश भी लगेगा।