
Gold Plated Kangan Fashion: कंगन हर लुक में एक रॉयल टच जोड़ देते हैं। गोल्ड कंगन तो आज के दौर में हर कोई नहीं ले सकता है, क्योंकि गोल्ड की कीमत एक आम इंसान के बस के बाहर की बात हो गई है। ऐसे में मिडिल क्लास की महिलाओं के बजट को देखते हुए मार्केट में एक से बढ़कर एक गोल्ड प्लेटेड कंगन मिल रहा है। उसका डिजाइन इनता खूबसूरत होता है कि पहनने के बाद बिल्कुल रियल गोल्ड जैसा चमकदार और क्लासी लुक मिलता है। चाहे शादी–फंक्शन हो, त्योहार या रोज़मर्रा का ट्रेडिशनल लुक, ये कंगन हर आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच बनाते हैं। यहां पेश हैं 4 शानदार गोल्ड प्लेटेड कंगन डिजाइंस, जिन्हें पहनकर आपके हाथों में आ जाएगा खानदानी रुआब।
टेंपल ज्वेलरी से इंस्पायर्ड ये कंगन देवी–देवताओं की नक्काशी के साथ आते हैं। भारी न लगते हुए भी हाथों में एक रॉयल साउथ इंडियन फील देते हैं। साड़ी, कांजीवरम या बनारसी के साथ इनका ग्लो दोगुना दिखता है। इस तरह का गोल्ड प्लेटेड कंगन आप 1000 रुपए में खरीद सकती हैं। सोने की तरह ये आपके हाथों में चमक देगें।
गोल्ड प्लेटेड फ्लावर कट नक्काशी कंगन आपके हाथों में एक रॉयल लुक देने का काम करेंगे। gehnashop से आप इस एंटीक डिजाइंस बैंगल को 3000 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं। ये किसी भी मायने में रियल गोल्ड से कम नहीं लगेगा।
चौड़े डिजाइन में यह कंगन बेहद ही खूबसूरत है। मोर कट देते हुए इस कंगन पर पर्ल और एडी नग को जोड़ा गया है। जो काफी चमकदार लुक दे रहा है। इस तरह का कंगन आपको ऑनलाइन साइट पर मिल जाएंगे। अमेजन पर यह आपको महज 176 रुपए में हैवी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।
और पढ़ें: प्रीमियम लुक,बजट में फिट ! नई दुल्हन के लिए 5 ग्राम गोल्ड टॉप्स
पर्ल से सजे गोल्ड प्लेटेड कंगन ये कंगन सगाई, पार्टी के लिए परफेक्ट हैं। हाथों में पहनते ही आपका लुक स्टाइलिश बन जाता है। यह काफी सटल लुक क्रिएट करता है। अमेजन पर ये कंगन आपको 322 रुपए में मिल रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: 1k में बिटिया को पहनाएं गोल्ड नोज रिंग, भरा-भरा लगेगा चेहरा