
नोज रिंग आपके चेहरे को तुरंत एक अट्रैक्टिव और ट्रेडिशनल लुक दे देती है। अगर आप अपनी बिटिया के लिए कम बजट में भी सोने की ऐसी नोज रिंग देख रहे हैं, जो चेहरे को भरा-भरा और खूबसूरत दिखाए, तो ₹1000 तक की रेंज में भी कई बेहतरीन और हल्के वजन के ऑप्शन आपको मिल जाएंगे। यहां देखें 1K (₹1000) के बजट में 5-6 ऐसी गोल्ड नोज रिंग डिजाइन, जो हल्की होने के बावजूद आपकी बेटी के चेहरे की सुंदरता को कई गुना बढ़ा देंगी।
कम वजन में भरा-भरा लुक देने के लिए यह एक शानदार ऑप्शन है। इस डिजाइन में अक्सर स्टोन की सीधी या हल्की घुमावदार लाइनिंग होती हैं। जिससे ये हैवी लुक देती है। यह आपके चेहरे पर तुरंत सबका ध्यान खीचेंगी। इसमें सोने का इस्तेमाल कम होता है, लेकिन नगों की संख्या बढ़ने से यह बड़ी लगती है।
और पढ़ें - छोटे गोल्ड इयररिंग, डेली वियर में भी नहीं घिसेंगी 7 डिजाइंस
अगर आपकी बिटिया को रिंग वाला लुक पसंद है, तो यह डिजाइन परफेक्ट है। यह एक छोटा, पतला सोने का गोल छल्ला होता है। ₹1000 के बजट में यह बहुत पतली, हल्की बाली आराम से मिल जाएगी। स्टड के बजाय छल्ला नाक के चारों ओर एक खालीपन को भरता है। हल्का होने पर भी इसका सर्कुलर आकार चेहरे को एक कंप्लीट और ट्रेडिशनल लुक देता है।
इस तरह की ट्रेडिशनल डिजाइन हमेशा पसंद आती है। इसमें सोने के पतले तार को मोड़कर एक छोटी सी फूल की पंखुड़ी या पत्तियों का आकार दिया जाता है। इसके बीच में एक छोटा नग भी हो सकता है। भरा-भरा लुक पाने के लिए गोल नग के बजाय, यह डिजाइन एक शानदार ऑप्शन है। इससे लुक बखूबी कवर होता है और लुक भी खूब बड़ा लगता है।
और पढ़ें - आर्टिफिशियल इयररिंग के ट्रेंडी डिजाइंस, 300 में पाएं 30k वाला रुबाब
अगर आपकी बिटिया को रिंग स्टाइल पसंद है, तो यह बेस्ट रहेगा। बहुत छोटी सी रिंग (8–10mm) वाली आप फ्यूजन, ट्रेडिशनल और इंडियन वेयर के साथ खूबसूरती से पहन सकती हैं। ये नाक के शेप को डेफिनेशन देती है। ₹1000 के बजट में इस तरह की रिंग्स आसानी से मिल जाती हैं।