Gold Plated Ring Design: रानी सा ठाठ देंगी गोल्ड सी चमकने वाली अंगूठी, चुनें फैंसी डिजाइन

Published : Jul 25, 2025, 05:50 PM IST
Gold Plated Statement Ring Designs

सार

Gold Plated Statement Ring: हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं स्टेटमेंट रिंग्स के साथ। जानें गोल्ड प्लेटेड, कुंदन, मीनाकारी और ट्राइंगल शेप रिंग्स के ट्रेंडिंग डिजाइंस। 

Latest Ring Design: हाथों में भारी कंगन पहनने के बजाय आप स्टेटमेंट रिंग पहन कर खुद को सजाएं। मार्केट में आपको आसानी से गोल्ड प्लेटेड स्टेटमेंट रिंग्स मिल जाएंगी। यह रिंग्स नॉर्मल रिंग से बड़ी होती हैं। इनमें मीनाकारी से लगाकर कुंदन वर्क के डिजाइन खूब पसंद किए जाते हैं। आइए जानते हैं स्टेटमेंट रिंग के डिजाइन के बारे में, जो आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे। 

नग-कुंदन स्टेटमेंट रिंग डिजाइन

उंगली में सिर्फ एक स्टेटमेंट रिंग आपके ओवरऑल लुक को काफी हैवी बना देगी। आप मार्केट में मिलने वाली डिफरेंट कलर के नग और कुंदन की रिंग कम कीमत में खरीद सकती हैं। चाहे तो आर्टिफिशियल रिंग खरीदें या फिर गोल्ड प्लेटेड रिंग। दोनों ही तरह के रिंग आपको हजार रु के अंदर में मिल जाएंगी यह रिंग न सिर्फ दिखने में सुंदर लगती हैं बल्कि गोल्ड प्लेटेड लुक इन्हें रिच बना देता है। 

बॉल डिजाइन स्टेटमेंट रिंग

आपने बॉल डिजाइन के इयररिंग्स जरूर पहने होंगे। अब बॉल डिजाइन के स्टेटमेंट रिंग ट्राई करके देंखे। गोल्ड प्लेटेड रिंग आप सालों साल हाथों में पहन सकती हैं। इसका कलर भी नहीं निकलेगा। ऐसे रिंग्स आपको लोकल मार्केट में 200 से मिल जाएंगे लेकिन गोल्ड प्लेटेड का रेट थोड़ा ज्यादा होगा।  

लटकन ट्राइंगल शेप रिंग डिजाइन 

हैवी रिंग्स में आप ट्रायंगल शेप के लटकन वाले डिजाइन भी खरीद सकती हैं। ऐसे रिंग काफी बड़े होते हैं और इनमें मीनाकारी वर्क भी किया होता है। आप अपनी पसंद से नग या मीनाकारी वर्क वाले रिंग डिजाइन चुनकर फेस्टिवल को खास बना दें। 

सर्कल डिजाइन गोल्ड प्लेटेड रिंग

सर्कल डिजाइन वाले गोल्ड प्लेटेड रिंग्स आपको आसानी से ऑनलाइन 500 रु के अंदर मिल जाएंगे। आप फ्लोरल डिजाइन से लेकर हॉलो डिजाइन तक के सर्कल रिंग्स हाथों में पहन सकती हैं।

और पढ़ें: Green Bangle Setting Tips: सिर्फ हरी चूड़ियां पहनना काफी नहीं, इन तरीकों से सेट कर बनाएं ट्रेंडी स्टाइल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Silver देगी गजब की शाइन ! देखें 7 एनिवर्सरी गिफ्ट आइडियाज
Mangalsutra Price: ₹500 में डबल मजा ! मंगलसूत्र कॉम्बो सेट