10 GM Temple Jhumka: कम दाम में भारी लुक! टेंपल स्टाइल झुमका से पाएं ब्राइडल फील

Published : Jul 21, 2025, 08:42 PM IST
Best temple jhumka designs under 10 gram for wedding

सार

10 ग्राम गोल्ड में हम आपके लिए टेंपल झुमका के कुछ डिजाइन लाए हैं, जिसे आप बनवा सकते हैं। साउथ इंडियन स्टाइल में बारीक काम के साथ ये सारे डिजाइन आपको पसंद आएंगे।

टेंपल झुमका भला किसे पसंद नहीं होगा, आर्टिफिशियल से लेकर गोल्ड तक, कई पैटर्न में मिलता है। साउथ इंडियन स्टाइल में टेंपल झुमका की कुछ डिजाइन मात्र 10 ग्राम गोल्ड में आपके लिए लेकर आए हैं। झुमका की कुछ शानदार डिजाइन मॉर्डन से लेकर सिंपल और कन चेन तक, यहां आपके लिए 4 अलग-अलग डिजाइन आपके लिए लाए हैं। अगर आपको टेंपल झुमका पसंद है और गोल्ड में झुमका बनवाना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है, जहां आप अपने पसंद का झुमका बनवा सकते हैं।

10 ग्राम में गोल्ड की टेंपल झुमका डिजाइन ( Gold Temple Jhumka Design)

ग्रीन मोती वाली टेंपल झुमका

  • एमराल्ड स्टोन हो या ग्रीन मोती-माला आजकल इसका बहुत ट्रेंड है। न सिर्फ चोकर और बैंगल इसका इस्तेमाल झुमके, चांदबाली और दूसरे इयररिंग पैटर्न में भी खूब हो रहा है।
  • एमराल्ड स्टोन के काम के साथ टेंपल झुमका की ये डिजाइन बहुत सुंदर और स्टाइलिश है।
  • एमराल्ड स्टोन की सुंदरता के साथ टेंपल झुमका 10 ग्राम में बन जाएगा, साथ ही इसकी एंटीक पॉलिश बहुत ही सुंदर है।

कान चेन वाली टेंपल झुमका

  • कान चेन की खूबसूरती और छोटी सी झुमका के साथ ये डिजाइन भी 10 ग्राम में बन जाएगा।
  • कान चेन और छोटी सी झुमका के साथ ये झुमका कानों में खूब प्यारी लगेगी, सावन में ट्रेडिशनल लुक के लिए इस तरह के डिजाइन बनवा सकते हैं।
  • सिंपल झुमका नहीं चाहिए, तो आप 10 ग्राम के वेट में इस शानदार झुमका को ट्राई कर सकते हैं।

कॉइन पैटर्न में टेंपल झुमका

  • कॉइन पैटर्न में टेंपल झुमका की ये डिजाइन मां लक्ष्मी की आकृति के साथ आएगी।
  • इसमें एंटीक पॉलिश के साथ मां लक्ष्मी की आकृति झुमके की सुंदरता को बढ़ा रही है।
  • यह झुमका 10 ग्राम के वजन में बनकर तैयार हो जाएगा और कानों में खूब जचेगा।

मोर पैटर्न में टेंपल झुमका

  • मोर पैटर्न में बारीक टेंपल झुमका का ये डिजाइन साउथ इंडियन पैटर्न में बन जाएगी।
  • गोल्डन पॉलिश हो या फिर एंटीक पॉलिश आप दोनों में से एक पॉलिश इसके लिए चुन सकती हैं।
  • झुमके में मोर की सुंदर आकृती बहुत सुंदरता से तैयार की गई है, जो सिल्क और बनारसी साड़ी के साथ खूब जचेगी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन