Natural vs. Lab Created Diamond: लैब ग्रोन डायमंड या रियल डायमंड दोनों में किसकी जूलरी होती है बढ़िया?

Published : Jul 21, 2025, 06:37 PM IST
Lab Grown Vs Real Diamond

सार

लैब-ग्रोन डायमंड का ट्रेंड युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर लैब-ग्रोन डायमंड है क्या, नेचुरल से ये कैसे अलग है और भविष्य में इन्वेस्टमेंट के लिए दोनों में कौन अच्छा रिटर्न देगा, अगर नहीं तो चलिए जानते हैं विस्तार से।

भारत में हीरों का व्यापार तो सालों से हो ही रहा था, लेकिन कुछ सालों से इंडियन मार्केट में लैब ग्रोन डायमंड ने भी जगह बना लिया है। लैब ग्रोन डायमंड हूबहू हीरे की तरह ही दिखता, लेकिन इसे लैब में तैयार किया जाता है, और वहीं रियल डायमंड को तराश कर तैयार किया जाता है। मार्केट में दो तरह के हीरे आ जाने से कस्टमर के बीच ये कन्फ्यूजन लगा ही रहता कि आखिर कौन सा सही है, किसमें इन्वेस्ट करना भविष्य के लिए फायदेमंद होगा, दोनों के बीच फर्क कैसे पहचानें और इससे जुड़े तमाम तरह के सवाल दिमाग में रहते हैं, इसलिए आज हम आपके साथ इन सभी सवालों का जवाब विस्तार से बताएंगे।

लैब ग्रोन डायमंड क्या होता है?

  • ये डायमंड लैब में वैज्ञानिक तरीकों से बनाए जाते हैं।
  • इनका स्ट्रक्चर, चमक, हार्डनेस सब कुछ नेचुरल डायमंड जैसा होता है।
  • इन्हें "सिंथेटिक डायमंड" या "मेन मेड डायमंड" भी कहा जाता है।

नेचुरल डायमंड क्या होता है?

  • ये धरती की गहराइयों में लाखों सालों तक हाई प्रेशर व हाई टेम्परेचर से नेचुरल तरीके से बनते हैं।
  • इन्हें खुदाई करके निकाला जाते है, जिससे इनकी कीमत ज्यादा होती है।

आज के डेट में कौन ज्यादा पॉपुलर है?

  • जेन Z और मिलेनियल्स के बीच में लैब ग्रोन डायमंड तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं क्योंकि:
  • ये पर्यावरण के अनुकूल होते हैं।
  • किफायती दाम में बड़ी जूलरी मिलती है।
  • हाई एंड लग्जरी में अभी भी नेचुरल डायमंड की डिमांड है।

दाम में कितना फर्क है?

  • नैचुरल-₹2 लाख से शुरू
  • लैब ग्रोन-₹50,000 से शुरू
  • लैब ग्रोन डायमंड लगभग 60–80% तक सस्ते होते हैं।

फ्यूचर इन्वेस्टमेंट किसमें फायदेमंद है?

  • नैचुरल डायमंड की रीसेल वैल्यू और इनवेस्टमेंट वैल्यू हमेशा से बेहतर होती है।
  • लैब ग्रोन डायमंड को अभी जूलरी पहनने तक सीमित माना जाता है, इसकी रीसेल या इनवेस्टमेंट वैल्यू बहुत कम है।

दोनों के बीच अंतर कैसे पहचानें?

  • आम आदमी के लिए पहचानना मुश्किल होता है।
  • सिर्फ GIA, IGI या SGL जैसे सर्टिफिकेट से ही इसका पता चलता है कि डायमंड लैब ग्रोन है या रियल।

जूलरी के लिए कौन बेहतर?

लैब ग्रोन डायमंड:

  • ट्रेंडी डिज़ाइन्स के लिए, कम बजट में बड़े डायमंड चाहने वालों के लिए ये बढ़िया ऑप्शन।
  • एंगेजमेंट रिंग्स, गिफ्ट्स या कॉलेज फंक्शन जूलरी के लिए भी ये किफायती है।

नेचुरल डायमंड:

  • हेरिटेज जूलरी, शादी के गहने, या इनवेस्टमेंट के तौर पर परफेक्ट है।

इको-फ्रेंडली कौन है?

लब ग्रोन डायमंड को इको-फ्रेंडली माना गया है क्योंकि ये-

  • माइनिंग नहीं होती, जमीन और वाटर पॉल्यूशन नहीं होता।
  • कार्बन फुटप्रिंट भी कम होता है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

No नेकलेस! दीपिका पादुकोण जैसे 6 बिग-साइज इयररिंग ही काफी
Gold Bangles: शादी-फंक्शन के लिए नहीं, डेली वियर के लिए बनवाएं हल्के, खूबसूरत और टिकाऊ गोल्ड कंगन