Green Bangle Set: हरियाली तीज में आपकी हरी चूड़ियां दिखेगी सबसे अलग और सुंदर, देखें लेटेस्ट डिजाइन

Published : Jul 21, 2025, 08:13 PM IST
Buy green bangles online for Hariyali Teej celebration

सार

हरियाली तीज आने वाला है और अगर आप चाहते हैं कि आपके हाथ दिखे सबसे सुंदर, तो आज हम आपके लिए हरी चूड़ियों के कुछ बेहतरीन डिजाइन लाए हैं, जो आपके हाथों की रौनक तो बढ़ाएगी ही साथ ही, लोग पूछने पर मजबूर होंगे की ये चूड़ियां कहां से ली बहुत सुंदर है।

सावन की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ हरियाली तीज भी आने वाली है। हरियाली तीज सुहागन महिलाओं के लिए बहुत खास व्रत होता है, इसमें महिलाएं साज-श्रृंगार कर व्रत रखती हैं। इस व्रत में हरी चूड़ी का विशेष महत्व होता है, इसलिए हम यहां हरी चूड़ियों के कुछ शानदार डिजाइन लाए हैं। अपनी पसंद के अनुसार इनमें से चूड़ी सिलेक्ट करें और हरियाली तीज में हाथों की रौनक बढ़ाएं।

हरी चूड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन (Green Bangles For Hariyali Teej)

गोल्डन स्टोन वाली कांच की हरी चूड़ियां

  • गोल्डन स्टोन वाली कांच की हरी चूड़ियों की ये डिजाइन बहुत कमाल की है।
  • ये डिजाइन प्लेन भी है और वर्क लुक में भी है, कांच की चमकीली चूड़ियों में बीच-बीच में गोल्डन स्टोन का काम हाथों पर खूब जचेगा।
  • आप इसे प्लेन कंगन के साथ पहनें और बीच-बीच में प्लेन रेशमी चूड़ियां सेट कर स्टाइलिश लुक दें।

वर्क वाली कांच की हरी चूड़ियां

  • वर्क वाली कांच की चूड़ियां इस साल की नई दुल्हनों के लिए बहुत बढ़िया पीस है।
  • जो सुहागन इस साल पहली बार तीज व्रत रख रही हैं, वो इस सेट को पहन सकती हैं।
  • हरी चूड़ियों की ये बेहतरीन सेट हैवी लहंगा और वर्क वाली साड़ी के साथ बहुत प्यारी लगेगी।

वेलवेट की हरी चूड़ियां

  • कांच की वेलवेट चूड़ियां प्लेन के साथ-साथ वर्क में भी आती है, ये आपके ऊपर है कि आप किस तरह की चूड़ियां पहनती हैं।
  • कांच की चूड़ियों के साथ लाल और पीले रंग की चूड़ियों का मैच बहुत जचता है।
  • लाल-पीले के अलावा आप गोल्डन वर्क वाले पतली-पतली चूड़ियां कांच की हरी वेलवेट चूड़ियों के बीच में सेट करके पहन सकती हैं।

कांच की हरी रेशमी चूड़ियां

  • कांच की हरी रेशमी चूड़ियां सालों से हमारी परंपरा से जुड़ी रही है।
  • सावन हो या शादी ब्याह का शुभ अवसर महिलाएं कांच की हरी चूड़ियां अपने हाथों में जरूर पहनती हैं।
  • अगर आपको प्लेन, सिंपल चूड़ियां पहनना पसंद है, तो सुंदर कंगनों के साथ सेट कर इस तरह की चूड़ियां सावन और हरियाली तीज में पहन सकती हैं।
  • रेशमी चूड़ियों को गोल्डन कंगन, कांच के कंगन या फिर गोल्डन स्टोन वाले हैवी कंगनों के साथ पहन सकती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gold Rate Today: टॉप 10 शहरों में सोने का भाव, इस सिटी में मिल रहा सबसे सस्ता सोना
Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स