
सावन का महीना हर सुहागन के लिए बेहद खास होता है। इस पावन महीने में महिलाएं हरे रंग के कपड़े, चूड़ियां और जूलरी पहनकर अपने सोलह श्रृंगार को पूरा करती हैं। ऐसे में अगर आप भी सावन में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो ग्रीन स्टोन वाले गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइंस आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। ये न सिर्फ ट्रेडिशनल लुक देंगे, बल्कि आपके मॉडर्न आउटफिट्स पर भी खूब जचेंगे। आइए देखें कुछ बेस्ट ग्रीन स्टोन मंगलसूत्र डिजाइंस।
एमराल्ड यानी पन्ना स्टोन वाला मंगलसूत्र सावन के महीने में बेहद शुभ माना जाता है। इसका ग्रीन कलर आपके गोल्ड चेन के साथ कॉन्ट्रास्ट बनाकर रॉयल लुक देगा। एमराल्ड पेंडेंट के साथ ब्लैक बीड्स चेन इसे कंप्लीट ट्रेडिशनल टच देगी। आप इसे साड़ी, लहंगे या ग्रीन सूट के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं।
और पढ़ें - गोल्ड मंगलसूत्र पर हॉलमार्क कैसे जांचें? जानें 3 आसान तरीके
अगर आप थोड़ा हैवी और स्टाइलिश मंगलसूत्र चाहती हैं तो मल्टी लेयर डिजाइन चुनें। इसमें ग्रीन कलर के छोटे-छोटे बीड्स गोल्ड के साथ जुड़े होते हैं, जिससे ये नेकलेस जैसा लुक देता है। कॉलेज गोइंग मैरिड गर्ल्स से लेकर यंग वाइफ्स के लिए ये डिजाइन बेस्ट ऑप्शन है। यह साड़ी और सिंपल कुर्ता सेट दोनों पर equally classy लगेगा।
कुंदन जूलरी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती। अगर आप सावन में ट्रेडिशनल के साथ रॉयल टच चाहती हैं, तो ग्रीन कुंदन स्टोन मंगलसूत्र बेस्ट रहेगा। गोल्ड पॉलिश के साथ कुंदन की फिनिशिंग इसे हेवी जूलरी का फील देगी, लेकिन इसका वेट लाइट रहेगा। इसे शादी, तीज या किसी फंक्शन में भी पहन सकती हैं।
और पढ़ें - बैंक लॉकर में रखा गोल्ड पड़ गया काला? ना करें 5 मिस्टेक
मिनिमलिस्ट लुक पसंद करने वाली महिलाओं के लिए सिंगल ग्रीन स्टोन वाला मंगलसूत्र परफेक्ट रहेगा। इसमें सिर्फ एक ग्रीन स्टोन होता है, जो गोल्ड पेंडेंट के बीचों-बीच लगाया जाता है। ये बहुत ही सिंपल लेकिन classy दिखता है। खासकर ऑफिस गोइंग वूमन के लिए ये बेस्ट है, क्योंकि ये बहुत light weight और elegant लगता है।
अगर आपको लंबा मंगलसूत्र पहनना पसंद है तो लॉन्ग चेन में ग्रीन स्टोन का मंगलसूत्र लें। ये चेन सिंपल ब्लैक बीड्स के साथ गोल्डन ग्रीन स्टोन पेंडेंट से सजी होती है। सावन के महीने में जब आप ग्रीन साड़ी पहनेंगी, तो ये लॉन्ग मंगलसूत्र आपके लुक को कम्प्लीट करेगा। साथ ही लॉन्ग मंगलसूत्र से आपका नेक एरिया भी लंबा और स्लिम दिखेगा।