अम्मी गले लगाकर उतारेंगी नजर! पहनें Hina Khan से फैंसी इयररिंग्स

Published : Jun 01, 2025, 05:03 PM IST

Hina Khan Latest Design Earrings: हिना खान के ड्रॉप इयररिंग्स और झुमके से लें स्टाइल इंस्पिरेशन। जानिए कैसे ऑक्सीडाइज्ड, अमेरिकन डायमंड और मोती वाले इयररिंग्स से कॉलेज और ऑफिस लुक को बनाएं स्टनिंग।

PREV
15
हिना खान के फैंसी लुक इयररिंग्स

कॉलेज गोइंग लुक से एथनिक लुक तक आप एक्ट्रेस हिना खान के इयरिंग्स लुक को कॉपी कर सकती हैं। अगर आप सोने के इयररिंग्स नहीं खरीदना चाहती हैं तो आर्टिफिशियल इयररिंग्स खरीद कर अपने ओवरऑल लुक को खूबसूरत बनाएं।

25
फैंसी आर्टिफिशियल ड्रॉप इयररिंग्स

 हिना ने लॉन्ग सूट के साथ ड्रॉप इयररिंग्स और झुमके वियर किए हैं। व्हाइट अनारकली के साथ ऑक्सीडाइज्ड झुमके और ऑरेंज फ्लोर लेंथ सूट के साथ ड्रॉप इयररिंग्स फैंसी लग रहे हैं।

35
स्क्वायर शेप ड्रॉप इयररिंग्स

सफेद मोती और स्क्वायर स्टड की तरह दिखने वाले इयररिंग्स भी काफी फैंसी लग रहे हैं। ऐसे ड्रॉप इयररिंग्स में आपको रंगीन मोतियों का सेट भी मिल जाएगा। सिल्वर जरी या सलवार सूट, साड़ी के साथ पेयर किया जा सकता है। सिल्वर जरी के साथ सफेद मोती के लटकन वाले इयररिंग्स रॉयल लुक देते हैं।

45
इयरकफ

अगर आप ऑफिस लुक के लिए फैंसी इयररिंग्स खरीदना चाहती हैं तो हिना खान की तरह अमेरिकन डायमंड वाले इयरकफ खरीदें। ये दिखने में काफी फैंसी लगते हैं।

55
झुमका इयररिंग्स

झुमका इयररिंग्स का फैशन कभी पुराना नहीं होता। ज्वेलरी बॉक्स में बड़े और छोटे दोनों तरीके के झुमका इयररिंग्स रख सकती हैं। 

Read more Photos on

Recommended Stories