बकरीद सिर्फ एक धार्मिक पर्व ही नहीं, बल्कि परिवार, परंपरा और खूबसूरती का भी उत्सव है। इस खास मौके पर महिलाएं ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो न केवल शाही लगे बल्कि उनका त्योहार लुक भी पूरा करे। ऐसे में 22 कैरेट गोल्ड झुमके (Jhumka) एक परफेक्ट चॉइस हैं ये फैंसी भी, ट्रेडिशनल भी और फेस्टिवल फ्रेंडली रहते हैं। यहां देखें कुछ फैंसी झुमका डिजाइंस।
मेश वर्क झुमका डिजाइंस
जालीदार गोल्ड डिजाइन में मेश जैसा शेप होता है। एयर वेंट जैसी ओपन वर्क के कारण ये लाइटवेट भी होते हैं। मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह के कपड़ों के साथ ये पैटर्न खूब सूट करते हैं।