
How To Buy Daily Wear Jewellery: डेली वियर में अक्सर महिलाएं कुछ ना कुछ गोल्ड की ज्वेलरी पहनती है। लेकिन रोज पहनने वाली ज्वेलरी ऐसी होनी चाहिए जो हल्की, कंफर्टेबल और हर आउटफिट के साथ मैच हो। ऐसे में रोजाना पहनने के लिए अगर आप भी ज्वेलरी खरीदने जा रहे हैं, तो इन बातों को जरूर ध्यान रखें, जिससे आप भी एक हल्की, ड्यूरेबल और कंफर्टेबल डेली वियर ज्वेलरी खरीद सकते हैं।
डेली वियर के लिए आप भारी ज्वेलरी को अवॉइड करें, क्योंकि इन्हें पहनना भी मुश्किल है और टूटने का भी डर रहता है। आप हल्की और मिनिमल ज्वेलरी चुन सकते हैं। जैसे- छोटे स्टड इयररिंग, पतली गोल्ड चेन, सिंगल ब्रेसलेट या कड़ा डेली वियर के लिए सही रहता है।
और पढ़ें- स्टेटमेंट नेकलेस से स्पारकलिंग इयररिंग्स तक, न्यू ईयर पार्टी में ट्राय करें 6 ज्वेलरी
रोज पहनने के लिए 22 या 24 कैरेट सोने से ज्यादा 14 और 18 कैरेट का सोना ज्यादा ड्यूरेबल होता है। ये आसानी से मुड़ता नहीं है और सस्ता भी होता है। जबकि, 22 और 24 कैरेट सोना आसानी से मुड़ जाता है और महंगा भी होता है।
डेली वियर ज्वेलरी ऐसी होनी चाहिए जो हर आउटफिट के साथ चली जाए, चाहे इंडियन हो या वेस्टर्न सबके साथ ये ज्वेलरी अच्छी लगनी चाहिए। आप सिंपल गोल्ड चेन, पर्ल स्टड इयररिंग्स, सॉलिटेयर और छोटे स्टोन वाली रिंग या पतले ब्रेसलेट जैसी चीजें चुन सकते हैं। ये जींस टॉप से लेकर कुर्ती और साड़ी सब पर अच्छे लगती हैं।
ये भी पढ़ें- स्टड से लेकर चेन तक, यंग गर्ल्स पर 2025 में Silver ज्लेवरी का रहा खुमार
डेली वियर में ऐसी ज्वेलरी न चुनें, जो बहुत ज्यादा आवाज करती हो। जैसे घुंघरू वाली पायल, इसके अलावा शार्प एज वाली डिजाइन डेली वियर में नहीं कैरी करनी चाहिए। आप सोबल और सिंपल डिजाइन चुनें।
अगर आप डेली वियर में मिनिमल ज्वेलरी पहनेगी तो ज्यादा क्लासी लगेंगी। आप एक चेन या छोटा सा नेकलेस, छोटे इयररिंग्स, एक रिंग या ब्रेसलेट पहन के मिनिमल और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।