
जब बात सजने की आती है तो यंग गर्ल्स के बीच फैशन और ट्रेंड का बेहिसाब ट्रेंड देखने को मिलता है। कपड़ों से लेकर ज्वेलरी तक सभी बड़े सलीके से पहना जाता है। आप स्टाइल पसंद तो करती हैं लेकिन अक्सर चीजें खरीदते वक्त कन्फ्यूज हो जाती हैं तो बेफिक्र हो जाइए। आउटफिट तो आपकी मर्जी है लेकिन जूलरी खासकर इयररिंग्स ट्रेंड्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए। यहां देखें 2025 के मॉर्डन लुक में शामिल हग्गी इयररिंग्स (Huggie Earrings) के बारे में। जो महफिल में शान तो बढ़ाएंगे ही साथ ही बजट में भी एकदम फिट बैठेंगे।
एलीगेंट और मिनिमल लुक के लिए हग्गी हूप इयररिंग्स परफेक्ट रहते है। ये राउंड-चौकोर शेप में आते हैं। इसमें क्यूबिक जिरकोनिया स्टोन का लगा है। जो हीरे जैसी चमक देते है लेकिन डायमंड नहीं होते हैं। साथ में खुलने-बंद करने में आसानी हो इसलिए हिज बैक-लॉक लगा है। चांदी पर ऐसी इयररिंग्स 600-1000 रुपए तक खरीदें जा सकते हैं।
शॉर्ट और वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्मॉल बट स्टाइल देने वाली हग्गी इयररिंग्स प्यारे लगेंगे। यहां पर चांदी के साथ राउंड कट स्टोन का यूज किया गया है। जो इसे भड़कीला बना रहा है। डेलीवियर से फॉर्मल तक इसे कैरी किया जा सकता है। अगर अक्सर बालियां खो जाती है तो हिज क्लोजर लॉक के साथ इसे खरीदें।
फ्लोरल वर्क यंग गर्ल्स को खूब पसंद आ रहा है। आप सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो इसे चुनें। ये लाइटवेट होने के साथ पूरे कान को कवर करती है। बीच में छोटा सा क्यूबिक जिरकोनिया स्टोन लगा है। जो डिजाइन को उभार रहा है। ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो ये बढ़िया रहेगा।
हूप+हग्गी डिजाइन कभी निराश नहीं करता है। ये मिनिमल शेप से थोड़े बड़े लगते हैं। सिल्वर मेटल फिनिश पर फूलों से तैयार इनेमल वर्क इसे स्टनिंग बना रहा है। यहां पर हिंज हूप लॉक लगा है। जिससे इसे पहनना और उतारना आसान हो जाता है।
हार्ट शेप पर ज्वेलरी ट्रेंड कभी फैशन से आउट नहीं होता है। यहां पर इसे बहुत छोटे आकार पर तैयार किया गया है। जो रोजमर्रा के लिए परफेक्ट च्वाइस है। जिरकोनिया स्टोन से ढका ये इयररिंग्स गजब की शाइन दे रहा है। इसे ट्रेडिशनल, मॉर्डन और फॉर्मल हर ड्रेस के साथ कैरी किया जा सकता है।