No Piercing Nose Pin: नहीं पड़ेगी नाक छिदवाने की जरूरत, पहनें ये नोसपिन के ट्रेंडी डिजाइन

Published : Jun 19, 2025, 04:51 PM IST
no piercing nose pin designs for classy women

सार

नाक छिदवाने का डर? कोई बात नहीं! नए डिज़ाइन की नोज़ पिन और रिंग से पाएं एस्थेटिक लुक, वो भी बिना दर्द के। ऑक्सीडाइज्ड से लेकर राजपूती और साउथ इंडियन डिज़ाइन, सभी कुछ एक जगह।

नोज पिन और नोज रिंग पहनने का ट्रेंड आजकल काफी ज्यादा है, ऐसे में अगर आप भी एस्थेटिक लुक के लिए नोज रिंग और नोज पिन पहनने के बारे में सोच रही हैं, लेकिन अगर आपके नाक नहीं छिदाए हैं तो हम आपके लिए नोज पिन और नोज रिंग के ऐसे लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं। नोज पिन और नोज रिंग के इन डिजाइन के लिए आपको नाक छिदवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही आपको दर्द सहना होगा। आज जो हम आपके लिए नोज पिन और नोज रिंग की डिजाइन लाए हैं, वो पहनने पर रॉयल और क्लासी लगने वाले हैं, तो चलिए बिना देर किए देखें ये मॉर्डन डिजाइन।

ऑक्सीडाइज नोज पिन

ऑक्सीडाइज नोज पिन की ये तीनों ही डिजाइन काफी टाइम से ट्रेंड में है। अक्सर लोग इस तरह के नोजपिन को कॉटन साड़ी के साथ पहनते हैं। नोज पिन के इन तीनों डिजाइन के लिए आपको न ही नाक छिदवाना पड़ेगा और न ही आपको नाक छिदवाने का दर्द सहना होगा। लोकल मार्केट में इस तरह के ऑक्सीडाइज नोज पिन 20-30 रुपये में खरीद सकते हैं।

राजपूती नोज पिन

राजपूती नोज पिन में भी आपको नो पियरसिंग डिजाइन मिल जाएंगे। इन डिजाइन के लिए आपको बिना नाक छिदवाए रॉयल और क्लासी लुक मिलेगा। मोती, मीनाकरी और नग के काम के साथ ये खूबसूरत नोज पिन मिल जाएगा, जिसमें आपको छोटे और बड़े हर साइज में मिल जाएगा। नोज पिन की इन डिजाइन को आप मिशो, फ्लिपकार्ट और अमेजन में 150-200 रुपये तक में ले सकते हैं। बता दें कि ये नोज पिन आपको मिशो में ज्यादा सस्ते मिलेंगे।

गोल्ड नोज पिन

यदि आपको नो पियरसिंग नोज रिंग में सिर्फ गोल्ड और स्टोन का काम चाहिए, तो ये गोल्डन नोज पिन की डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। नोज पिन की ये डिजाइन बहुत स्टाइलिश और क्लासी है। गोल्ड नोज पिन की ये डिजाइन आपके चौड़े चेहरे पर खूब जचेगा। ये डिजाइन आपको आर्टिफिशल में 100-200 रुपये तक मिल जाएगा, वहीं इसे आप गोल्ड में बनवाना चाहते हैं, तो 1 ग्राम तक में बन सकता है।

साउथ इंडियन नोज पिन

साउथ इंडियन ज्वेलरी की डिजाइन नॉर्थ इंडिया के जूलरी डिजाइन से काफी अलग होती है। यहां आपको जड़ाऊ, एंटीक और टेंपल जूलरी डिजाइन के जूलरी मिल जाएगी। साउथ इंडियन ब्राइड हो या महिलाएं वो काफी सुंदर-सुंदर नोज पिन और नोज रिंग पहनते हैं। नोज रिंग की ये डिजाइन बहुत शानदार है और इसमें गुलाबी और हरे रंग के नग का काम है, साथ ही पर्ल का वर्क इसकी सुंदरता को बढ़ा रही है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स
गोल और लंबे चेहरे को देंगे परफेक्ट लुक, ट्राय करें 6 झुमका डिजाइन