
Gold Choker: सावन में सोलह श्रृंगार कर महिलाएं खूब सज धज कर तैयार होती हैं। अगर आपने साड़ी से लगाकर अपने बालों को बेहतर लुक दिया है लेकिन गला सूना पड़ा है तो आपका लुग अधूरा लगेगा। आप गोल्ड के चोकर पहन कर अपने साड़ी लुक को बेहतरीन बना सकती हैं। यहां पर हम आपको 15 ग्राम के गोल्ड चोकर के कुछ डिजाइन बता रहे हैं जिन्हें सुनार से कहकर आप कस्टमाइज कराया जा सकता है।
पर्ल चोकर के डिजाइन दिखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। आप 15 ग्राम तक में मोती और गोल्ड से बने चोकर खरीद कर खूबसूरत दिखें। आपको पतले से लेकर चौड़े बेस वाले चोकर पसंद करने चाहिए ताकि ये दिखने में खूबसूरत लगें। अगर आपका बजट ज्यादा है तो आपको चोकर से मैच करते हुए झुमके या फिर स्टड्स भी खरीदने चाहिए ताकि ओवरऑल लुक सुंदर दिखें।
गोल्डन चोकर में थोड़ा सा ट्विस्ट चाहिए तो आपको गोल्ड में कुंदन वर्क चुनना चाहिए। कुंदन की चमक आपके गले की चमक बढ़ा देगी। सिंपल चोकर सेट देखने में भले ही अच्छे लगते हो लेकिन उनमें कलरफुल स्टोन लुक खास लगेगा। आप चाहे तो सुनार को डिजाइन दिखाकर भी गोल्ड चोकर कस्टमाइज करा सकते हैं।
15 ग्राम या फिर उससे कम में अगर आपको चोकर बनवाना है तो आप बॉल डिजाइन का चोकर बनवा सकती हैं। बॉल डिजाइन चोकर काफी पॉपुलर हैं और लोगों को पसंद भी आते हैं। ऐसे सिंपल डिजाइन के चोकर आप सावन के खास मौके पर साड़ी के साथ पहनकर चमक सकती हैं।