
New Kan Chain Earring Design for Traditional Outfits: त्योहारों का सीजन आ ही गया, अब त्योहारों में घरों की साफ-सफाई, डेकोरेशन और मिठाइयां खाना-खिलाना बस नहीं है। आज के समय में लोग त्योहारों में खूब सुंदर तैयार होती है। इस लेख में आज हम आपकी तैयारी और सुंदरता में चार-चांद लगाने के लिए इयररिंग के कुछ फैंसी डिजाइन शेयर करेंगे। नॉरमल बाली, झुमका और चांदबाली से अलग ये साउथ इंडियन स्टाइल में चांदबाली के कुछ खूबसूरत डिजाइन है। इस तरह के डिजाइन पुराने समय में फिल्मों की हिरोइन या फिर शादी में दुल्हन पहना करती थीं। हाल फिलहाल में ओणम, नवरात्रि और दिवाली आने वाली है, इस फेस्टिवल में एस्थेटिक लगने के लिए आप इन कन चेन इयररिंग को पहन सकती हैं।
झुमका पहनना पसंद है, तो आप इस तरह के सिंगल झुमका वाली कनचेन इयररिंग ले सकती हैं। इस तरह के डिजाइन आपको एस्थेटिक और एलिगेंट लुक देगी। कुंदन और मोती के काम के साथ चौड़ी चेन और झुमके की डिजाइन बहुत लाजवाब लग रही है।
इसे भी पढ़ें- दाम बढ़ने से पहले खरीदें ये चुनें ऑक्सीडाइज नेकलेस, पहनकर लगेंगी कमाल
मिनी झुमकी वाली ये कनचेन इयररिंग भी आजकल ट्रेंड में है। इस इयररिंग में आपको 3 झुमकी और चौड़ी चेन मिल जाएगी। झुमकी की ये डिजाइन देखने के साथ-साथ पहनने के बाद आपको महारीन वाली लुक मिलेगी। सूट, साड़ी और जरी वाली साड़ी के साथ इस तरह के इयररिंग शानदार लगेंगे।
पर्ल, कुंदन और स्टोन के बारीक काम के साथ ये हैवी कनचेन इयररिंग न सिर्फ त्योहारों में साड़ी, लहंगा और सूट संग पहनने के लिए है, बल्कि आप इसे शादियों में भी अच्छे से स्टाइल कर पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- ओणम पार्टी में दिखेंगी आप ही आप, पहनें लोटस मोटिफ जूलरी के 5 फैंसी डिजाइन
चांदबाली तो आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है, ऐसे में अगर आपको पुराने जमाने के स्टाइल में चांदबाली चाहिए, तो आप इस डिजाइन को ले सकते हैं। इसमें पुरानी डिजाइन के साथ नयापन भी देखने को मिल जाएगा। ये चौड़े चेहरे पर बहुत सुंदर लगेगी और पहनने के बाद खूबसूरती बढ़ेगी।