Mirror Earring Designs: सोना-चांदी पीछे छोड़ें, 100Rs से कम में चुनें फैंसी मिरर इयररिंग्स

Published : Sep 03, 2025, 03:11 PM IST
Mirror earring Designs jewellery under 100Rs

सार

अगर आप स्टाइल और बजट दोनों का ख्याल रखना चाहती हैं तो मिरर इयररिंग्स आपके ज्वेलरी कलेक्शन का हिस्सा जरूर होनी चाहिए। ये छोटे दाम में बड़े स्टाइल का वादा करती हैं।

गहनों का शौक हर लड़की को होता है लेकिन अक्सर सोना-चांदी की महंगी ज्वेलरी हर किसी के बजट में फिट नहीं बैठती। ऐसे में अगर आप कम दाम में ट्रेंडी और खूबसूरत ज्वेलरी चाहती हैं तो मिरर इयररिंग्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। खास बात यह है कि ये ईयररिंग्स न सिर्फ बजट-फ्रेंडली होती हैं बल्कि इनके डिजाइंस इतने फैशनेबल होते हैं कि महंगे गहनों को भी पीछे छोड़ देते हैं।

झुमकी स्टाइल मिरर इयररिंग्स

राउंड शेप वाले छोटे-छोटे मिरर से सजी झुमकी स्टाइल ईयररिंग्स हर इंडियन आउटफिट के साथ जंचती हैं। खासकर कॉलेज गर्ल्स और यंग वूमेन इन्हें जींस-कुर्ता या अनारकली सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। आप इनको सिर्फ ₹60–₹80 रुपए की कीमत में खरीद सकती हैं।

और पढ़ें - पहनें स्टोन वर्क गोल्ड बैंगल डिजाइंस, डायमंड भी इनके आगे फीके!

ड्रॉप शेप मिरर इयररिंग्स डिजाइन

लंबे ड्रॉप शेप में बनी मिरर इयररिंग्स चेहरे को पतला और शार्प लुक देती हैं। शादी, पार्टी या फेस्टिवल्स में पहनने के लिए ये डिजाइन बेस्ट मानी जाती है। लोकल मार्केट या ऑनलाइन स्टोर से आप ₹70–₹90 में इनको खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।

ऑक्सीडाइज्ड मिरर इयररिंग्स

मिरर वर्क और ऑक्सीडाइज्ड मेटल का कॉम्बिनेशन बेहद रॉयल और क्लासी लगता है। इसे आप इंडो-वेस्टर्न या हैंडलूम कॉटन साड़ी के साथ पहनें तो लुक और भी खास हो जाएगा। 

और पढ़ें - ओणम के लिए 5 टेंपल जूलरी ट्रेंड, कसावु साड़ी संग पहनें

चांदबाली मिरर इयररिंग्स

चांदबाली हमेशा से फैशन में रही हैं, और जब इसमें मिरर वर्क जुड़ जाता है तो इसका चार्म दोगुना हो जाता है।100 के बजट में आने वाले ये डिजाइंस, शादी या फेस्टिव फंक्शन के लिए परफेक्ट है। 

कलरफुल मिरर इयररिंग्स

अगर आपको थोड़ा फंकी और प्लेफुल लुक चाहिए तो मल्टीकलर धागों या बीड्स से सजी मिरर इयररिंग्स चुनें। ये हर उम्र की लड़कियों को सूट करती हैं और कैज़ुअल ड्रेस पर भी स्टाइलिश लगती हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भतीजे के मुंडन पर गिफ्ट करें गोल्ड मिनिमल लॉकेट, देखकर खुश हो जाएंगे भईया-भाभी
झुमका लटकन से मीनाकारी तक, दुल्हन पहनें 6 खूबसूरत पायल डिजाइंस